अजीत अगरकर और सूर्यकुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें, एशिया कप के लिए हो गया टीम इंडिया का एलान

Date:


2025 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम इंडिया का एलान किया. दोनों ने पीसी में कई अहम सवालों के जवाब भी दिए. यहां आपको अगरकर और सूर्या की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बात बताएंगे. 

अजीत अगरकर ने बताया श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं मिला मौका

श्रेयस अय्यर ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में भारत के लिए टी20 मैच खेला था, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में शानदार अर्धशतक लगाया था, लेकिन उसके बाद उन्हें भारत की टी20 टीम में जगह नहीं मिल पाई. आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन भी अय्यर की टी20 टीम में वापसी नहीं करा सका. 

अय्यर को टीम से बाहर किए जाने के बारे में पूछे जाने पर अगरकर ने कहा, “श्रेयस के बारे में आपको उसे बताना होगा कि वह किसकी जगह ले सकता है. इसमें ना तो उसकी गलती है और ना ही हमारी. बस हमें अभी 15 खिलाड़ियों को चुनना है, उसे अपने मौके का इंतजार करना होगा.”

अगरकर ने जसप्रीत बुमराह और वर्कलोड पर सब किया साफ

जसप्रीत बुमराह की वर्कलोड की वजह से इंग्लैंड में सिर्फ तीन टेस्ट खेलने की वजह से काफी आलोचना हुई थी. ऐसे में बुमराह को लेकर पीसी में जब सवाल पूछा गया तो चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई लिखित योजना है. बेशक, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद अच्छा ब्रेक मिला है. टीम प्रबंधन (मैनेजमेंट) या फिजियो या संबंधित लोग हमेशा संपर्क में रहते हैं. अभी ही नहीं, बल्कि चोट लगने से पहले भी हम उसका ध्यान रखते थे, क्योंकि हमें पता है कि वह कितना महत्वपूर्ण है.”

अगरकर ने स्पष्ट रूप से कहा कि बुमराह को भविष्य के महत्वपूर्ण मैचों के लिए उपलब्ध रखना जरूरी है. उन्होंने कहा, “जाहिर है कि हम चाहते हैं कि वह सभी बड़े मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहे. मैं जानता हूं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर मैच बड़ा होता है, लेकिन विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी या इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी सीरीज ज्यादा अहम होती हैं. हम चाहते हैं कि वह हर समय उपलब्ध रहे.”

अगरकर ने आगे कहा, “अधिकतर तेज गेंदबाजों पर नजर रखी जाती है. पिछले दो-तीन साल में लगी चोट के कारण उस पर ध्यान है. उस पर अतिरिक्त नजर है, क्योंकि वह बेजोड़ और विशेष है और इसमें बदलाव नहीं होगा. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा, फिर यह चाहे अगली सीरीज हो या छह महीने बाद.”

शुभमन गिल को उपकप्तानी मिलने पर भी बोले

टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को 2025 एशिया कप के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे. गिल ने पिछला टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ 2024 में पाल्लेकल में खेला था और अब उन्होंने उपकप्तान में रूप में अक्षर पटेल की जगह ली है. 

अगरकर ने कहा, “इंग्लैंड में गिल का फॉर्म वैसा ही था जैसी हमें उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने उससे भी बढ़कर प्रदर्शन किया. अब (शीर्ष क्रम के लिए) अधिक विकल्प हैं और शुभमन वैसे भी शानदार फॉर्म में हैं. दुबई पहुंचने पर वे विरोधी टीम और परिस्थितियों के अनुसार प्लेइंग इलेवन चुन सकते हैं.”

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा, पिछली बार जब उन्होंने टी20 क्रिकेट खेला था तब वह उप कप्तान थे। यह पिछले विश्व कप के बाद की बात है इसलिए उस समय भी हम स्पष्ट रूप से इसी दिशा में सोच रहे थे।’’

मुख्य चयनकर्ता ने कहा, “अब जब वह उपलब्ध हैं तो कम से कम उनके (सूर्यकुमार) पास दो विकल्प हैं. बल्लेबाजी क्रम चुनना (अब) उनकी जिम्मेदारी है. हमारा काम 15 खिलाड़ियों को चुनना था, लेकिन जहां तक टी20 क्रिकेट की बात है तो हमारे पास काफी गहराई है और हम इसे लेकर काफी सक्रिय हैं.”

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जायसवाल टीम में जगह नहीं बना पाया- अगरकर

यशस्वी जायसवाल के टीम में जगह बनाने में नाकाम रहने पर अगरकर ने इसे दुर्भाग्यशाली करार दिया. उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, जायसवाल के संदर्भ. अभिषेक शर्मा के टीम में होने के कारण और वह थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी कर लेता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जायसवाल टीम में जगह नहीं बना पाया.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related