इजरायल में 5000 होम बेस्ड केयरगिवर पदों पर भर्ती, बेगूसराय से आवेदन.

Date:


बेगूसराय: यदि आप विदेश में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपके पास इजरायल जैसे विकसित देश में अच्छी सैलरी पर काम करने का बेहतरीन मौका है. बिहार राज्य समुद्रपार नियोजन ब्यूरो, पटना के निर्देश पर इजरायल में “Home Based Caregiver” पद पर 5000 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इच्छुक पुरुष और महिलाएं 5 अगस्त 2025 तक बेगूसराय जिला नियोजन कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के तहत चयनित अभ्यर्थियों को इजरायल में केयरगिवर की भूमिका निभानी होगी. जिसमें उन्हें बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग लोगों की देखभाल करनी होगी. पढ़िए लोकल 18 की रिपोर्ट…

5 हजार पदों पर होगी बहाली 

बेगूसराय जिला नियोजन विभाग से जारी सूचना के मुताबिक होम बेस्ड केयरगिवर के लिए कुल पद 5000 निर्धारित किया गया है. यह वेकेंसी पुरुष और महिला जिनकी उम्र 25 से 45 वर्ष उम्र तक है. आवेदकों का न्यूनतम वजन 45 किलोग्राम होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 12वीं पास होना चाहिए. डिग्री की बात करें तो 200 घंटे का केयरगिवर कोर्स या GNM/ANM/Nursing डिप्लोमा के साथ बुनियादी अंग्रेजी ज्ञान आवश्यक है.

पीड़ित या दिव्यांग व्यक्ति की देखभाल करना होगा 

बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी ने आगे बताया कार्य जिम्मेदारियां के तौर पर पीड़ित या दिव्यांग व्यक्ति की देखभाल करनी है. दैनिक कार्यों में सहायता जैसे खाना बनाना, सफाई, दवाई देना, कपड़े धोना, उठाना-बिठाना और भावनात्मक सहारा और रोज़मर्रा की जरूरतों की पूर्ति करनी है. वेतन की बात करें तो ₹1,61,586 (USD और NIS की विनिमय दर के अनुसार मिलेगा. सुविधा के तौर पर आवास, मेडिकल बीमा, भोजन नियोक्ता द्वारा मिलेगा. कार्य अवधि की बात करें तो सप्ताह में 6 दिन 42–45 घंटे करना होगा. वार्षिक अवकाश और छुट्टियां नियमानुसार मिलेगा.

जरूरी खर्च समझिए 

खर्च का नाम अनुमानित राशि भुगतानकर्ता

NSDC पंजीकरण शुल्क ₹10,380 अभ्यर्थी
मेडिकल जांच ₹5,704 अभ्यर्थी
पुलिस सत्यापन (PCC) ₹518 अभ्यर्थी
पासपोर्ट शुल्क ₹2,073 अभ्यर्थी
वीज़ा शुल्क ₹3,837 अभ्यर्थी
इंटरव्यू अपलोड शुल्क ₹4,319 अभ्यर्थी
सेवा शुल्क (Placement Fee) ₹20,861 अभ्यर्थी
फ्लाइट टिकट ₹29,361 अभ्यर्थी

कुल खर्च: लगभग ₹77,000 – ₹85,000 (रियल टाइम रेट के अनुसार) यह शुल्क आवेदकों को चयनित होने के बाद वेतन से काट लिया जाएगा.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related