इस कोर्स को कर महिलाएं कमाएंगी लाखों…यूपी में यहां फ्री में दी जा रही ट्रेनिंग, फटाफट करें आवेदन

Date:


Last Updated:

Firozabad News: महिलाओं के लिए फैशन डिजाइनर बनने का मौका है. यूपी के फिरोजाबाद में इसकी महिलाओं को फ्री में ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसके लिए महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.

धीर राजपूत/ फिरोजाबाद : फिरोजाबाद में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के फ्री कोर्सेज कराए जा रहे हैं. जिसमें महिलाएं ट्रेनिंग लेने के बाद अपना स्वरोजगार भी शुरु कर सकेंगी. फिरोजाबाद में अधिकतर महिलाएं कांच की चूड़ियों और अन्य कामों को करती हैं, लेकिन अब उन्हें  फैशन डिजाइनिंग, मेकअप आर्टिस्ट, सिलाई, कढ़ाई समेत कई तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के जरिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. इस प्रशिक्षण को लेने के बाद महिलाओं को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. जिससे वह सरकार की लोन योजनाओं का भी लाभ ले सकेंगी. वहीं इसके साथ उन्हे कंपनियों में जॉब के भी ऑफर दिए जाएंगे.

मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटीशियन, सिलाई-कढ़ाई समेत कई तरह की कराई जा रही है ट्रेनिंग

फिरोजाबाद में सुनील ग्रुप ऑफ एजुकेशन नाम से संस्था चलाने वाले डॉ सुनील कुमार जैन ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि फिरोजाबाद में महिलाओं को आत्मनिर्भन बनाने के लिए हमारी संस्था द्वारा फ्री ट्रेनिंग कराई जा रही है. यूपी सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए हमारी संस्था महिलाओं और युवतियों को फ्री ट्रेनिंग देती है. जिसमें उन्हे मेकअप आर्टिस्ट,ब्यूटीशियन,सलाई-कढ़ाई,गारमेट्स मैन्युफेक्चरिंग,शूज मेकिंग,लैदर वुड प्रोडक्ट,कंप्यूटर हार्डवर्किंग नेटवर्किग ट्रेनिंग आदि प्रशिक्षण फ्री कराए जाते हैं.वहीं उन्होने कहा कि हमारी संस्था द्वारा इस समय टेक्नीकल डिपार्टमेंट द्वारा कंप्यूटर हार्डवर्किग का फ्री प्रशिक्षण कराए जा रहे हैं.ये प्रशिक्षण एक महीने तक चलेगा.इसके साथ महिलाओं और छात्राओं को इसका एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.जिससे उऩ्हे किसी कंपनी में जॉब के लिए मदद मिलेगी.इसके साथ ही एमएसएमई द्वारा महिलाओं द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट को राष्ट्रीय और अंतर्राट्रीय स्तर पर लगने वाले मेले में भेजा जाता है.

ऑनलाइन माध्यम से आवेदन के बाद महिलाओं को मिलेगी ट्रेनिंग

डॉ सुनील जैन ने कहा कि इस ट्रेनिंग को करने के लिए सबसे पहले महिलाओं और छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. इसके साथ ही महिलाओं का एक इंटरव्यू भी लिया जाएगा. जिसमें पास होने के बाद महिलाओं को फ्री ट्रेनिंग कराई जाएगी. इसके साथ ही सिलाई कढ़ाई के लिए सरकारी योजनाओं के तहत एक सिलाई मशीन और किट फ्री दी जाएगी.वहीं महिलाएं अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें इसके लिए भी सरकारी की विभिन्न योजनाओं के जरिए पांच लाख रुपए तक का लोन भी कराया जाएगा. जिसमें महिलाओं को सब्सिडी भी मिलेगी.

homecareer

इस कोर्स को कर महिलाएं कमाएंगी लाखों…यहां फ्री में दी जा रही ट्रेनिंग



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related