इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे अटल बिहारी वाजपेयी, कई बार हुई थी सर्जरी

Date:



<p style="text-align: justify;">पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कई सारी बीमारियों से जूझ रहे थे. जब उनकी मृत्यु हुई थी तब एम्स के डॉक्टरों ने बताया था कि वह कई सारी बीमारियों से पीड़ित थे. उनका मल्टीपल ऑर्गन फेल था. अपनी जिंदगी की अंतिम दिनों में वह दिन एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) सपोर्ट पर थे. उन्हें निमोनिया भी था. जिसके कारण उनके फेफड़े और दिल ठीक से काम नहीं कर रहा था. सिर्फ इतना ही नहीं वह किडनी ट्रैक्ट इंफेक्शन, मूत्र मार्ग में संक्रमण, कम पेशाब और सीने में जकड़न की शिकायत के चलते अस्पताल में कई बार भर्ती भी हो चुके थे. उन्हें बीच-बीच में डायलिसिस दिया जा रहा था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अटली बिहारी वाजपेयी किडनी किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अपने दिन एक इंटरव्यू में अटल बिहारी वाजपेयी बताते हैं कि व ह 1988 में किडनी जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी एक किडनी खराब हो गई थी. और दूसरी किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. जब राजीव गांधी को उनकी किडनी की बीमारी का पता चला तो उन्होंने कहा कि आप अमेरिका में अपना इलाज करवाएं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>राजीव गांधी ने इस तरह अटल बिहारी की थी मदद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राजीव गांधी ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अटल बिहारी वाजपेयी अपनी किडनी की बीमारी का इलाज करवाने के बाद ही अमेरिका से वापस आएंगे. दस साल बाद, वाजपेयी अपनी किडनी के इलाज के लिए फिर से अमेरिका गए। लेकिन इस बार, वाजपेयी खुद प्रधानमंत्री थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a title="सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-cats-can-spread-deadly-bird-flu-to-humans-study-warns-2844165/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">सावधान ! बिल्लियां तेजी से फैला सकती हैं Bird Flu, रिसर्च में हैरान करने वाला खुलासा</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">मधुमेह से पीड़ित अटल बिहारी वाजपेयी की केवल एक किडनी काम कर रही थी. 2009 में उन्हें स्ट्रोक हुआ था, जिससे उनकी संज्ञानात्मक क्षमता कमज़ोर हो गई थी. इसके बाद, उन्हें डिमेंशिया हो गया. डॉक्टरों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को शव लेपन के लिए एनाटॉमी विभाग भेजा गया है. अटल बिहारी वाजपेयी के घुटनों की सर्जरी कई बार हो चुकी है. इस दौरान वर्ल्ड के फेमस डॉक्टर ने उनके घुटनों का ऑपरेशन किया था.&nbsp;</p>
<div style="text-align: justify;" align="left">
<p dir="ltr"><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
</div>
<p dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/microwave-oven-day-2024-health-tips-can-microwave-really-make-sick-know-myths-and-facts-in-hindi-2837227/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp"><strong>Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें</strong></a></p>



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Bihar News : Ambulance Driver Shot Dead Murder Case In Pmch Patna Bihar Police News Hindi Today News – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676c59b7fb31e21f8e05fefc","slug":"bihar-news-ambulance-driver-shot-dead-murder-case-in-pmch-patna-bihar-police-news-hindi-today-news-2024-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Murder Case : पटना में PMCH के गेट...