एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किसके नाम है? टॉप-5 में इतने भारतीय शामिल

Date:


एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है. कोहली ने ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ साल 2012 में बनाया था. कोहली का ये रिकॉर्ड पिछले 13 साल से कोई नहीं तोड़ पाया है. कोहली इस लिस्ट में इकलौते भारतीय हैं. वहीं इस लिस्ट में पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज शामिल है, जबकि एक बल्लेबाज बांग्लादेश का है.

एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • विराट कोहली

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने साल 2012 में 330 रनों का पीछा करते हुए शानदार 183 रनों की पारी खेली थी. जिसकी वजह से भारतीय टीम ने ये मैच 13 गेंद रहते ही जीत लिया. कोहली ने अपने पारी में 22 चौके और एक छक्का जड़ा था.

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. बाबर ने नेपाल के खिलाफ साल 2023 में 131 गेंदों में 151 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में बाबर ने 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे. बाबर का इस दौरान 115.26 का स्ट्राइक रेट रहा था.

  • यूनिस खान

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. यूनिस ने साल 2004 में हांगकांग के खिलाफ 122 गेंदों में 144 रनों की पारी खेली थी. यूनिस ने इस पारी में 8 चौके और तीन छक्के जड़े थे. यूनिस का स्ट्राइक रेट 118.03 का था.

  • मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के विकटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. रहीम ने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ 150 गेंदों में 144 रनों की पारी खेली थी. रहीम ने इस पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए. रहीम का इस दौरान 96 का स्ट्राइक था.

  • शोएब मलिक

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. मलिक ने साल 2004 में भारत के खिलाफ 127 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में मलिक ने 18 चौके और एक छक्का जड़ा था. मलिक का इस दौरान 112.59 का स्ट्राइक रेट था.

यह भी पढ़ें-

एशिया कप से पहले एमएस धोनी को BCCI का ऑफर? इस तरह टीम इंडिया का होंगे हिस्सा; जानें क्या है प्लान



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related