एशिया कप के बीच चमके RCB कप्तान, फाइनल में ठोकी दमदार सेंचुरी

Date:


दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में रजत पाटीदार ने दमदार सेंचुरी जड़ दी है. फाइनल मुकाबले में साउथ जोन को 149 रन पर समेटने के बाद सेंट्रल जोन टीम ने विशालकाय बढ़त बना ली है. दूसरे दिन स्टंप्स तक सेंट्रल जोन ने 235 रनों की बढ़त बना ली है और पहली पारी में उसके 5 विकेट बचे हुए हैं. दूसरे दिन रजत पाटीदार ने 101 रन बनाए, वहीं यश राठौड़ 137 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. ये पाटीदार की 15वीं फर्स्ट-क्लास सेंचुरी है.

साउथ जोन के 149 रनों के जवाब में सेंट्रल जोन की टीम ने 93 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से रजत पाटीदार और यश राठौड़ ने 167 रनों की पार्टनरशिप करके सेंट्रल जोन टीम को बढ़त दिलाई. दूसरे दिन सारांश जैन अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए सुर्खियों में आए, जो 119 गेंदों में सिर्फ 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 39.50 का है.

साउथ जोन के लिए गुरजपनीत सिंह अभी तक सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं, जो 3 विकेट चटका चुके हैं. उन्होंने पहले सेशन में बल्लेबाजों पर खूब कहर बरपाया, लेकिन दूसरे और तीसरे सेशन में पाटीदार और राठौड़ ने साउथ जोन के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

पाटीदार, IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते हैं. उन्होंने अपनी 101 रनों की पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने अपनी पारी में पहले 50 रन बनाने के लिए 73 गेंद खेली थीं, वहीं अगले 50 रन उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में बना लिए थे.

दूसरे दिन के आखिरी सेशन में साउथ जोन टीम ने राहत की सांस जरूर ली होगी. एक समय सेंट्रल जोन टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए थे. मगर 6 रन के भीतर 2 विकेट गिरने से साउथ जोन के लिए मैच में उम्मीद बनी है.

यह भी पढ़ें:

पूर्व पाक कप्तान ने IND vs PAK मैच से पहले टेके घुटने? एशिया कप में पाकिस्तान की हार पर दिया बड़ा बयान



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related