एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलेंगे ये 5 भारतीय प्लेयर! देखें लिस्ट में कौन-कौन

Date:


IND vs PAK In Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार, 14 सिंतबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. भारतीय स्क्वाड में पांच खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आज तक एक भी मैच नहीं खेला है. 14 सितंबर को होने वाले मैच में इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है.

पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे ये खिलाड़ी!

भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. इन दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैच केवल अंतरराष्ट्रीय (ICC) और एशियाई (ACC) इवेंट्स में ही होते हैं. इस वजह से भारत की टीम में शामिल हुए युवा खिलाड़ी अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं खेले हैं. इन खिलाड़ियों में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम शामिल है. इनके साथ ही तिलक वर्मा और रिंकू सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ आज तक कोई मैच नहीं खेला है.

भारत के इन पांच खिलाड़ियों में तीन प्लेयर्स को एशिया कप के पहले मैच में मौका मिला था. अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन यूएई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. अगर टीम इंडिया के पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करती, तब ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का पहला मैच खेलेंगे. वहीं रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को इंतजार करना होगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान 14 सितंबर को मैच से पहले ही किया जा सकता है.

गिल और कुलदीप ने नहीं खेला T20

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में हो रहा है. वहीं भारतीय टीम में शुभमन गिल और कुलदीप यादव दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ODI मैच तो खेला है, लेकिन टी20 अब से पहले पाकिस्तान से कभी आमना-सामना नहीं हुआ. 14 सितंबर को गिल और कुलदीप पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें

Asia Cup: एशिया कप में भारत से कितनी बार हारा पाकिस्तान? जानें IND vs PAK के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related