एशिया कप से पहले ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, टी20 बल्लेबाजों की टॉप-10 लिस्ट में चार भारतीय

Date:


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताजा रैंकिंग (Latest ICC Ranking) में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा है. एशिया कप नजदीक है, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. टी20 रैंकिंग (ICC T20I Rankings Batsman) के टॉप-10 में चार स्थान तो भारतीय बल्लेबाजों के पास हैं. अभिषेक शर्मा टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज (Abhishek Sharma T20 Ranking) हैं, वहीं तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अब भी अपना स्थान बरकरार रखा है.

टी20 रैंकिंग में टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज

टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. वहीं दूसरे स्थान पर भी भारत के ही तिलक वर्मा मौजूद हैं. अभिषेक और तिलक ही 2 बल्लेबाज ऐसे हैं, जिनके बल्लेबाजी में रेटिंग पॉइंट 800 से अधिक हैं. टॉप-5 में कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं है, लेकिन छठे पायदान पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं और टॉप-10 में मौजूद आखिरी भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं. जायसवाल, जिन्हें एशिया कप के मेन स्क्वाड में जगह तक नहीं मिली है.

यह बेहद चौंकाने वाला तथ्य है कि ऋतुराज गायकवाड़, जो पिछले करीब एक साल से कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं, वो बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें बेस्ट भारतीय हैं. गायकवाड़ अभी 27वें स्थान पर हैं.

  • 1 – अभिषेक शर्मा
  • 2 – तिलक वर्मा
  • 6 – सूर्यकुमार यादव
  • 10 – यशस्वी जायसवाल
  • 27 – ऋतुराज गायकवाड़

भारत ने टी20 रैंकिंग में नंबर-1 स्थान को बरकरार रखा है. टीम इंडिया 271 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दुनिया की नंबर-वन टीम बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है, वहीं एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमों की बात करें तो दूसरे नंबर की टीम श्रीलंका है, जो अभी 7वें स्थान पर है.

टी20 में वरुण चक्रवर्ती भारत के टॉप गेंदबाज बने हुए हैं, जो अभी चौथे स्थान पर हैं. वहीं टी20 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या टॉप पर हैं. मोहम्मद एक स्थान के फायदे के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

यह भी पढ़ें:

ICC Rankings: 39 साल के सिकंदर रजा बने दुनिया के नंबर-1 ODI ऑलराउंडर, अफगानिस्तान के प्लेयर की बादशाहत खत्म



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related