ऐसी हो सकती है भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Date:


एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच को 24 घंटे से भी कम का वक्त बाकी है, लेकिन सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक इस मैच को लेकर पहले जैसा माहौल नहीं दिख रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पहले जैसा हाइप नहीं है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच को लेकर फैंस दो गुट में बंटे हुए हैं. जहां कुछ लोगों को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है, वहीं कुछ लोग इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. खैर, यहां हम आपको इस मैच में भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, दुबई की पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं. 

बिना किसी बदलाव के उतर सकती हैं दोनों टीमें 

भारत और पाकिस्तान, दोनों ने ही जीत के साथ एशिया कप का आगाज किया. पाकिस्तान ने जहां ओमान को धूल चटाई, वहीं भारत ने यूएई को पटका. अब दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के साथ रविवार को दुबई के मैदान पर उतर सकती हैं. दोनों ही टीमों में 3-3 मुख्य स्पिनर्स दिख सकते हैं. हालांकि, पाकिस्तान के स्पिन के पांच विकल्प रहेंगे.  

दुबई की पिच रिपोर्ट 

एशिया कप में अभी तक दुबई में जो मैच खेले गए उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि पिच स्पिनर्स के अनुकूल रहने वाली है. 180 से ज्यादा रन यहां आसानी से डिफेंड किए जा सकते हैं. गेंद के पुराने होने के बाद रन बनाना मुश्किल हो जाता है. ओस का इतना प्रभाव नहीं रहेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है. 

मैच प्रिडिक्शन 

हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है. हालांकि मैच दुबई में है तो ऐसा भी हो सकता है कि कांटे का मुकाबला हो, लेकिन जीत के ज्यादा चांस भारत के ही है. टीम इंडिया पहले बैटिंग करे या बाद में, जीत के चांस भारत की ज्यादा रहेंगे. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और शाहीन शाह अफरीदी.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related