क्या तुम सारा को डेट कर रहे हो…? आखिरकार इस सवाल का शुभमन गिल ने दिया जवाब

Date:


शुभमन गिल का नाम बहुत लंबे समय से सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता रहा है. सारा, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं. IPL और भारतीय टीम के मैचों के दौरान फैंस गिल और सारा को लेकर अलग-अलग तरह के कमेन्ट पास करते रहे हैं. अब उनके एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें गिल से सीधे तौर पर पूछा गया था कि क्या वो सारा को डेट कर रहे हैं. इस पर मौजूदा भारतीय टेस्ट कप्तान ने जो कहा, वह सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा. किसी दूसरे न्यूज चैनल पर गिल ने इसका जवाब दिया है, इसलिए हम वीडियो एंबेड नहीं कर रहे हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है.

कुछ समय पूर्व पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा ने एक शो पर शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया था. सोनम बाजवा ने गिल से सीधा सवाल पूछा कि क्या वो सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं. इस पर शुभमन गिल ने कहा, “शायद.” इस शायद पर इंटरव्यू ले रहीं सोनम ने सच बताने का आग्रह किया और कहा, “सारा का सारा सच बोलो.” दूसरी ओर गिल भी मजाकिया मूड़ में लग रहे थे, जिन्होंने कहा, “सारा दा सारा सच बोल दिया.”

अब किसे डेट कर रहे हैं शुभमन गिल?

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने कभी एक-दूसरे को डेट करने की पुष्टि नहीं की है. मौजूदा समय की बात करें तो पिछले कुछ महीनों में शुभमन गिल का नाम अभिनेत्री अवनीत कौर के साथ जोड़ा जाता रहा है. हालांकि दोनों में से किसी ने एक-दूसरे को डेट करने पर हामी नहीं भरी है. बताते चलें कि गिल का नाम इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ भी जोड़ा गया था.

कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे गिल

शुभमन गिल अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन फिलहाल उनके कंधों पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी का बोझ है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपना कप्तानी डेब्यू किया है. उनकी कप्तानी में भारत को पहले मैच में हार मिली, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में शतक ठोक भारत की 336 रनों की ऐतिहासिक जीत में बड़ा योगदान दिया था.

यह भी पढ़ें:

टेस्ट क्रिकेट में क्यों स्पेशल माना जाता है लॉर्ड्स पर शतक? किस बल्लेबाज ने लगाई थी यहां पहली सेंचुरी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related