खानदान में नहीं है किसी की इतनी सैलरी, अब बेटे ने किया कमाल.. NTPC की नौकरी से हुआ मालामाल

Date:


Last Updated:

Mazaffarpur MIT कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग पास हर्ष राज ने NTPC में नौकरी पाकर इतिहास रच दिया है. उन्हें सालाना 16 लाख रुपये का पैकेज मिला है. इनके खानदान में किसी का इतना वेतन नहीं है. उन्होंने इस सफलता के …और पढ़ें

खानदान में नहीं है किसी की इतनी सैलरी, बेटे ने NTPC में नौकरी पाकर किया कमालहर्ष राज

हाइलाइट्स

  • हर्ष राज को NTPC में 16 लाख का पैकेज मिला
  • हर्ष ने सफलता के लिए गर्लफ्रेंड को थैंक्स कहा
  • हर्ष का अगला लक्ष्य UPSC में जाने का है
मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर के प्रतिष्ठित MIT कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 2021 बैच के पासआउट हर्ष राज ने इतिहास रच दिया है. GATE 2024 के माध्यम से NTPC में इंजीनियरिंग एक्सक्यूटिव ट्रेनी पद पर चयन पाकर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि संस्थान को भी गौरवान्वित किया है. उन्हें सालाना 16 लाख रुपये का आकर्षक पैकेज मिला है.

सहरसा के रहने वाले हर्ष राज ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अपने गृह जिला सहरसा से की. उनके पिता बरुण कुमार सिंह अधिवक्ता हैं और मां कुंदन देवी गृहिणी. हर्ष दो भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं और परिवार से पहला सदस्य हैं, जिन्हें इतनी बड़ी नौकरी मिली है.

बीमारी में भी नहीं टूटे
हर्ष 2021 में इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्होंने GATE की तैयारी शुरू की. दो प्रयास असफल रहे. तीसरे अटेम्प्ट में सफलता मिली. 2023 में दिल्ली में तैयारी के दौरान उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गया और उन्हें घर लौटना पड़ा. इसके बाद पटना में रहकर तैयारी की. इस दौरान उन्होंने बैंकिंग की तैयारी भी की, पर उसमें भी असफलता हाथ लगी.

महिला मित्र ने बढ़ाया मनोबल
जब हर रास्ता बंद लगने लगा, तब मां का संघर्ष और प्रोत्साहन उनकी सबसे बड़ी ताकत बना. हर्ष बताते हैं कि इस पूरी यात्रा में उनकी एक करीबी महिला मित्र ने भी उनका मनोबल बनाए रखा और पूरे यात्रा में अपना सहयोग देती रही.

GATE 2024 का परीक्षा देने के बाद उन्होंने जुलाई में IIT कानपुर में M.Tech में दाखिला लिया, लेकिन 12 जुलाई 2025 को NTPC से आए ऑफर लेटर ने उनकी मेहनत की असली कीमत बता दी. अब NTPC में नियुक्ति के बाद हर्ष का अगला लक्ष्य UPSC है. उनका मानना है कि तकनीकी ज्ञान और सामाजिक सेवा का संगम ही एक सच्चा उद्देश्य है. अगर मौका मिला तो यूपीएससी में जाने का विचार करूंगा.

अच्छी संगत सफलता का राज
वहीं, तैयारी कर रहे अन्य छात्रों को हर्ष कहते हैं “जिस पल लगे कि अब हार माननी पड़ेगी, वहीं से असल शुरुआत होती है. एकाग्रता, योजना और अच्छी संगत सफलता की यही कुंजी है.” इसलिए ईमानदारी से अपने लक्ष्य के प्रति मेहनत और समर्पण ही सफलता दिलाती हैं.

homebihar

खानदान में नहीं है किसी की इतनी सैलरी, बेटे ने NTPC में नौकरी पाकर किया कमाल



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related