जहानाबाद में 25 अगस्त को रोजगार कैंप, युवाओं के लिए सुनहरा मौका.

Date:


जहानाबाद: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जहानाबाद में एक बार फिर रोजगार कैंप का आयोजन होने जा रहा है. यह जॉब कैंप 25 अगस्त को लगाया जाएगा. ऐसे में जो युवा लंबे समय से रोजगार की तलाश में हैं, वे इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

ये कैंप जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (DRCC), जहानाबाद में आयोजित होगा. कैंप का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक तय किया गया है. इस दौरान Aamdhane Pvt. Ltd. कंपनी अभ्यर्थियों का चयन करेगी.

किन पदों पर होगी बहाली
कंपनी इस कैंप में Senior Associate/Assembly Operator के पदों के लिए भर्ती करेगी. कुल 25 पदों पर नियुक्तियां होंगी. पुरुष और महिला दोनों इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता- आईटीआई, 10वीं, 12वीं या स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष रखी गई है.

सैलरी पैकेज- चयनित उम्मीदवारों को ₹15,500 से ₹18,000 तक वेतन मिलेगा.

दूसरे राज्यों में भी काम का मौका
इसके अलावा फ्री ड्यूटी टाइम फूड, पीएफ और ईएसआईसी बीमा की सुविधा भी दी जाएगी. कंपनी ने साफ किया है कि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पैन इंडिया स्तर पर होगी. यानी उन्हें बिहार ही नहीं, देश के अन्य राज्यों में भी काम करने का मौका मिलेगा.

क्या-क्या दस्तावेज़ लाना होगा
नियोजन कार्यालय ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार कैंप के दिन जरूरी दस्तावेज़ साथ लेकर आएं. इनमें शामिल हैं…

  1. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी
  2. बायोडाटा
  3. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
इन दस्तावेजों के बिना अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो सकेगा.

युवाओं के लिए खास अपील
जिला नियोजन कार्यालय की ओर से अपील की गई है कि योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अधिक से अधिक संख्या में इस जॉब कैंप में हिस्सा लें. लगातार हो रहे इन रोजगार कैंप से पहले भी हजारों युवाओं को नौकरी मिली है और अब एक बार फिर जहानाबाद के युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका है.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related