टी20 में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड टूटा, एशिया कप में इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास

Date:


यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने एशिया कप 2025 में इतिहास रच दिया है. उन्होंने ओमान के खिलाफ ग्रुप मैच (UAE vs Oman) में 69 रन की पारी खेल टी20 में सबसे तेज 3,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने सबसे कम गेंद खेलकर 3 हजार रन पूरे किए हैं, इस मामले में उन्होंने जोस बटलर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को परास्त कर दिया है.

टी20 में सबसे तेज 3000 रन

यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने 2 हजार से कम गेंदों में तीन हजार टी20 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह मुकाम 1947 गेंदों में हासिल किया. उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जोस बटलर के नाम था, जिन्होंने 2068 गेंद खेलकर टी20 में तीन हजार रन पूरे किए थे. सबसे कम गेंदों में 3000 रन पूरे करने की टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में आरोन फिंच डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा भी मौजूद हैं.

  • मुहम्मद वसीम (यूएई) – 1947 गेंद
  • जोस बटलर (इंग्लैंड) – 2068 गेंद
  • आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 2077 गेंद
  • डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 2113 गेंद
  • रोहित शर्मा (भारत) – 2149 गेंद

सबसे कम मैचों में 3000 रन

मुहम्मद वसीम सबसे कम टी20 मैचों में 3000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी भी बने हैं. हालांकि सबसे कम पारियों के मामले में वो मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली और बाबर आजम के बाद चौथे स्थान पर हैं. वसीम ने अपने टी20 करियर के 84वें मैच में तीन हजार टी20 रन पूरे किए हैं. उनसे पहले सबसे कम मैच खेलकर 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बाबर आजम थे, जिन्होंने 86 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था. विराट कोहली ने 87 मैच और मोहम्मद रिजवान ने 92 मैच खेलकर टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन पूरे किए थे.

  • मुहम्मद वसीम (यूएई) – 84 मैच
  • बाबर आजम (पाकिस्तान) – 86 मैच
  • विराट कोहली (भारत) – 87 मैच
  • मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) – 92 मैच

मुहम्मद वसीम के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 84 मैचों में 3010 रन बना लिए हैं. इनमें उनके नाम 3 शतक और 24 अर्धशतक भी हैं. वो टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे करने वाले UAE के पहले और दुनिया के 11वें बल्लेबाज बने हैं.

यह भी पढ़ें:

भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल, शर्मिंदगी में PCB ने अपने ही डायरेक्टर को किया निलंबित



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related