टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों की सबसे घातक जोड़ियां, मिलकर चटकाए 1000 से भी ज्यादा विकेट; देखें टॉप-5 की लिस्ट

Date:


टेस्ट क्रिकेट में दो घातक गेंदबाजों का एक टीम में होना दूसरी टीम के लिए बहुत खतरनाक होता है. जब दो गेंदबाज मिलकर विपक्षी बल्लेबाजों को चारों खाने चित करते हैं, तो टीम की जीत की राह आसान हो जाती है. क्रिकेट इतिहास में कई ऐसी मशहूर जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन लाइन-लेंथ, स्विंग और स्पिन के दम पर बल्लेबाजों के हौसले पस्त किए हैं. इनमें कुछ जोड़ियों ने तो मिलकर 1000 से भी ज्यादा विकेट चटकाए हैं, जो अपने आप में एक अद्भुत उपलब्धि है.

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड इस सूची में सबसे ऊपर हैं. दोनों ने मिलकर कुल 1039 विकेट चटकाए, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे घातक गेंदबाजी जोड़ी मानी जाती है. हैरानी की बात यह है कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में कोई भारतीय शामिल नहीं है.

टेस्ट क्रिकेट की 5 सबसे घातक जोड़ियां

  • जेम्स इंडरसन-स्टूअर्ड ब्रॉड (इंग्लैंड)

एंडरसन की स्विंग और ब्रॉड की उछाल पैदा करने की क्षमता ने विपक्षी बल्लेबाजों को कई बार दिक्कत में डाला. इंग्लैंड के लिए 2008 से 2023 तक ये दोनों गेंदबाज टेस्ट टीम की रीढ़ बने रहे और कई ऐतिहासिक जीतों के गवाह बने. दोनों ने मिलकर 138 मैचों में 1039 विकेट लिए. जिसमें से 537 एंडरसन ने, वहीं 502 ब्रॉड ने लिए.

  • ग्लेन मैक्ग्रा-शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की मशहूर जोड़ी ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न है, जिन्होंने मिलकर 104 मैचों में 1001 विकेट लिए. मैक्ग्रा ने 488, वहीं वॉर्न ने कुल 513 विकेट चटकाए.

  • मुथैया मुरलीधरन-चामिंडा वास (श्रीलंका)

इस लिस्ट में तीसरें नंबर पर मुथैया मुरलीधरन और चामिंडा वास है. इन दोनों की स्पिन-पेस जोड़ी ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया. दोनों ने मिलकर 95 मैचों में 895 विकेट झटके. जिसमें से मुरलीधरन ने 586, वहीं वास ने 309 विकेट लिए.

  • कर्टली एंब्रोज-कर्टनी वाल्श (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास की सबसे घातक जोड़ी कर्टली एंब्रोज और कर्टनी वाल्श की रही है. दोनों ने मिलकर 95 मैचों में 762 विकेट चटकाए हैं. जिसमें से एंब्रोज ने 389, वहीं वाल्श ने 373 विकेट झटके.

  • नाथन लायन-मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

इस लिस्ट में 5वें नंबर पर मिचेल स्टार्क और नाथन लायन की जोड़ी है. दोनों ने मिलकर 94 मैचों में अब तक कुल 740 विकेट चटका दिए हैं. जिसमें से 371 विकेट लायन ने, वहीं 369 विकेट स्टार्क ने लिए हैं.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related