टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के महान बल्लेबाज हानिफ मोहम्मद के नाम है. हानिफ ने ये कारनामा साल 1958 में ब्रिजटाउन के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. हनीफ का ये रिकॉर्ड, आज 67 साल बाद भी कायम है. हनीफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 970 मिनट यानी करीब 16 घंटे 10 मिनट तक बल्लेबाजी की. इस पारी के साथ हनीफ ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया था.
7 दिन के टेस्ट में हनीफ की मैराथॉन पारी
हनीफ ने जब ये पारी खेली, तब टेस्ट मैच 7 दिनों का हुआ करता था. जिसमें से एक दिन रेस्ट डे होता था. हनीफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ये पारी बहुत ही मुश्किल समय पर खेली. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के इस मैच में, वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 579 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 106 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान, वेस्टइंडीज के स्कोर से 473 रनों से पीछे थी. जिसकी वजह से पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलना पड़ा. इसके बाद हनीफ ने दूसरी पारी में ऐसा धैर्य दिखाया, जो शायद आज के समय में बहुत कम ही देखने को मिलता है.
हनीफ ने इस पारी में 337 रन बनाए. उन्होंने कितने गेंदों का सामना किया, इसकी जानकारी तो नहीं है. लेकिन हनीफ ने 970 मिनट यानी 16 घंटे 10 मिनट तक बल्लेबाजी कर इतिहास रच दिया. जहां पर पाकिस्तान की टीम की हार तय मानी जा रही थी. वहीं हनीफ की इस बेहतरीन पारी की वजह से पाकिस्तान टीम ये मैच ड्रॉ कराने में कामयाब हुई.
हानिफ का करियर
हानिफ ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान हानिफ ने लगभग 44 की औसत से 3915 रन बनाए हैं. हानिफ ने टेस्ट में 15 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो, हानिफ ने 238 मैच खेलकर 17059 रन बनाए हैं. इस दौरान हानिफ ने 66 अर्धशतक और 55 शतक जड़े हैं.
यह भी पढ़ें-
IND VS ENG: ड्यूक बॉल पर कमेंट करने से क्यों डरे जसप्रीत बुमराह? बोले- मुझे अपनी मैच फीस नहीं…