दु:ख भरे दिन बीते रे भैया…बेरोजगारों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, बांट रही पांच-पांच लाख

Date:


Last Updated:

Swarojgar Yojana in UP : बेरोजगारों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं. सरकार की ओर से मदद की जा रही है. ये खुद के पैरों पर खड़ा होने का वक्त है. नौकरी खोजने वाले नौकरी देने वालों में बदले जा रहे हैं.

आजमगढ़. युवाओं को पैरों पर खड़ा करने के लिए सरकार पूरा जोर लगा रही है. स्वरोजगार को बढ़ावा देने और खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए उद्योग विभाग हर संभव मदद कर रहा है. इसी क्रम में, आजमगढ़ जिले में सूक्ष्म इकाइयां (लघु उद्योग), किसी वस्तु का उत्पादन, सेवा, फ्रेंचाइजी रेस्टोरेंट और दुकान आदि खोलने के लिए पूरी मदद मिलेगी. आजमगढ़ में मुख्यमंत्री युवा विकास अभियान योजना के तहत सूक्ष्म, मध्य और लघु उद्योग को गति दी जा रही है. इस योजना में आर्थिक रूप से पिछड़े हुए युवाओं के लिए सरकार की तरफ से ब्याज मुफ्त लोन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि युवा खुद रोजगार सृजित कर सकें.

इनके पास सुनहरा मौका

उद्योग उपयुक्त आजमगढ़ एसएस रावत के मुताबिक, मुख्यमंत्री युवा विकास उद्यमी योजना के तहत 10 लाख सूक्ष्म इकाइयों का सृजन किया जाना है. प्रदेश के 21 से 40 वर्ष की आयु वाले युवा इसका लाभ उठा सकते हैं. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस योजना के तहत ₹5 लाख तक की परियोजनाओं के लिए आर्थिक रूप से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है, जो 4 साल तक ब्याज मुफ्त होगी. इसके अलावा लाभार्थी को परियोजना लागत का 10% सब्सिडी के रूप में भी सरकार की तरफ से दिया जाएगा.

कैसे मिलेगा पैसा, ये रही डिटेल

योजना के तहत परियोजना लागत अथवा अधिकतम ₹5 लाख जो भी कम होगा, उसके सापेक्ष बैंक लोन पर लगने वाले ब्याज का शत-प्रतिशत भुगतान अगले 4 साल तक राज्य सरकार की ओर से किया जाएगा. परियोजना स्थापित न करने या सुचारू रूप से संचालन न होने पर या 4 वर्षों के अंदर बंद हो जाने की स्थिति में दी गई मार्जिन मनी सरकार वापस ले लेगी. सूक्ष्म इकाई की स्थापना के चार वर्षों तक सुचारू संचालन के बाद लाभार्थी के खाते में धनराशि भेजी जाएगी.

homecareer

बेरोजगारों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना, बांट रही पांच-पांच लाख



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related