‘भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीतने की कोई उम्मीद नहीं,’ एशिया कप टीम सेलेक्शन पर पूर्व भारतीय का बड़ा बयान

Date:


बीसीसीआई ने मंगलवार को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया. इस टीम में यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं मिली. इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने अक्षर पटेल को उपकप्तानी से हटाने और हर्षित राणा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को टीम में शामिल करने की भी आलोचना की. श्रीकांत ने यहां तक कह दिया कि इस टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने का कोई चांस नहीं है.

इस टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने का कोई चांस नहीं है- श्रीकांत

श्रीकांत का कहना है कि यह टीम एशिया कप जीत सकती है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए काफी नहीं है. अपने यूट्यूब चैनल Cheeky Chaka पर बोलते हुए उन्होंने कहा, हम एशिया कप जीत सकते हैं, लेकिन इस टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने का कोई चांस नहीं है. क्या आप वर्ल्ड कप में यही टीम ले जाएंगे? क्या यही वर्ल्ड कप की तैयारी है, जो अब सिर्फ छह महीने दूर है?”

टीम सेलेक्शन पर उठाए सवाल

श्रीकांत ने टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, चयनकर्ता पीछे चले गए हैं. अक्षर पटेल से उपकप्तानी छीन ली गई. मुझे समझ नहीं आता कि रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा टीम में कैसे आ गए. आईपीएल को सेलेक्शन का मुख्य आधार माना जाता है, लेकिन लगता है चयनकर्ताओं ने उससे पहले के प्रदर्शन को ज्यादा अहमियत दी है.”

2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

एशिया कप में भारतीय टीम का शेड्यूल

2025 एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. वहीं टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. भारत का पहला मैच यूएई से होगा. इसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. फिर 19 सितंबर को ओमान से मुकाबला होगा.

यह भी पढ़ें-

डेब्यू मैच में ही खतरे में पड़ा करियर, ऑस्ट्रेलिया ने ICC से कर दी शिकायत? बॉलिंग एक्शन की होगी जांच

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related