भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया, टी20 एशिया कप में विकेटों की 10 सबसे बड़ी जीत

Date:


10 Biggest Wins By Wickets In T20 Asia Cup: भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मैच केवल 106 गेंदों में समाप्त हो गया है. दोनों टीमों के बीच पूरे 20 ओवर भी नहीं डाले गए. यूएई की टीम 13.1 ओवर में ऑल आउट हो गई और भारत के सामने केवल 58 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे टीम इंडिया ने 27 गेंदों (4.3 ओवर) में ही हासिल कर लिया. भारत ने यूएई को 9 विकेट से हरा दिया और एशिया कप टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की. वहीं पहली सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम दर्ज है.

एशिया कप टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत

एशिया कप टी20 में भारत के नाम ही तीन सबसे बड़ी जीत दर्ज हैं, जिनमें से दो यूएई और एक बांग्लादेश के खिलाफ आई हैं. एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में विकेटों से हासिल करने वाली जीत में टॉप 10 लिस्ट में टीम इंडिया के नाम चार बड़ी जीत हैं.

  1. भारत ने 2016 एशिया कप में यूएई को 9 विकेट से हराया था. उस समय यूएई ने भारत के सामने 82 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने 10.1 ओवर में हासिल कर लिया था.
  2. एशिया कप टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत भारत ने आज हासिल की है. भारत ने 58 रनों के लक्ष्य को 4.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत दर्ज कर यूएई को उसके घर में ही मात दी.
  3. एशिया कप टी20 इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत भी भारत के ही नाम है. एशिया कप 2016 में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 121 रनों के लक्ष्य को 13.5 ओवर में हासिल कर लिया था.
  4. अफगानिस्तान के नाम एशिया कप टी20 इतिहास की चौथी सबसे बड़ी जीत है. 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था.
  5. पाकिस्तान ने एशिया कप 2016 में यूएई को 7 विकेट से मात दी थी. ये एशिया कप टी20 इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है.
  6. अफगानिस्तान का नाम टॉप 10 लिस्ट में दो बार शामिल है. अफगानिस्तान ने एशिया कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप टी20 में बड़ी जीत हासिल की थी और 7 विकेट से मैच जीता था. बांग्लादेश ने 128 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया था.
  7. एशिया कप टी20 में यूएई के नाम सातवीं सबसे बड़ी जीत दर्ज है. एशिया कप 2016 में यूएई ने हांगकांग चीन को 6 विकेट से हराया था. यूएई ने 18.3 ओवर में ही 147 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
  8. पाकिस्तान ने एशिया कप 2016 में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में 151 रनों से जीत दर्ज की थी.
  9. श्रीलंका ने एशिया कप 2022 में भारत को 6 विकेट से हराया था. भारत ने श्रीलंका के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने एक गेंद रहते हुए हासिल कर लिया.
  10. भारत के नाम अब तक एशिया कप टी20 इतिहास की चार सबसे बड़ी जीत है. 10वें नंबर पर भी टीम इंडिया का नाम है. भारत ने 2016 एशिया कप में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2025: भारत बनाम UAE नहीं, ‘इंडिया vs मिनी इंडिया’ मैच कहिए; आज एशिया कप मैच में खेलेंगे 17 भारतीय!



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related