भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल, शर्मिंदगी में PCB ने अपने ही डायरेक्टर को किया निलंबित

Date:


भारत-पाकिस्तान मैच में ‘हैंडशेक विवाद’ गरमाता जा रहा है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संचालन निदेशक उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आरोप है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच में हाथ मिलाने वाले विवाद पर कोई कार्यवाई नहीं की है. पाकिस्तानी बोर्ड ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के मैच रेफरी रहे एंडी पायक्रॉफ्ट पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने सलमान आगा से कहा था कि वो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से टॉस के समय हाथ ना मिलाएं.

भारतीय टीम द्वारा हाथ ना मिलाने और मैच रेफरी के आचरण पर औपचारिक प्रतिक्रिया देने में देरी कीव अजह से उस्मान वाहला को निलंबित किया गया है. पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) में दर्ज की शिकायत में ICC और MCC के नियमों का उल्लंघन करने के लिए एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप की मैच रेफरी पेनल लिस्ट से तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की थी.

इंतजार करती रही पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम ने 7 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली थी. कप्तान सूर्यकुमार ने सिक्स लगाकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की. इसके बाद सूर्यकुमार यादाव और शिवम दुबे पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाए बिना ड्रेसिंग रूम में चले गए थे.

पाक टीम मैदान पर इंतजार कर रही थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स ड्रेसिंग रूम में चले गए और दरवाजा बंद कर लिया. ऐसा लगा जैसे पाकिस्तान टीम इस घटना पर शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे, शायद इसी कारण पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नहीं आए.

 

अपडेट जारी है…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related