रोहित के बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल नहीं, ये खिलाड़ी बने ODI का कप्तान, सुरेश रैना की बड़ी डिमांड

Date:


Team India New ODI Captain: भारत की ODI टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वर्ल्ड कप 2027 तक रोहित शर्मा वनडे में खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर अभी से चर्चा तेज हो गई है. रोहित शर्मा आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज खेलते नजर आ सकते हैं. इसके साथ ही ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के बाद रोहित वनडे से भी रिटायर हो सकते हैं. रोहित शर्मा या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से इस मामले में कुछ भी नहीं कहा गया है.

रोहित शर्मा जब भी रिटायर होते हैं, तब उनकी जगह टीम में किसे कप्तान बनाया जाएगा, इसे लेकर चर्चा अभी से तेज हो गई है. कई भारतीय दिग्गज इसे लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान को लेकर अपनी राय रखी है.

कौन होगा भारत की ODI टीम का कप्तान?

रोहित शर्मा के बाद भारत की वनडे टीम के कप्तान की रेस में पहले श्रेयस अय्यर का नाम सामने आ रहा था. ये भी चर्चा चल रही थी कि बीसीसीआई जल्द ही अय्यर को ODI टीम की कमान सौंप सकती है, लेकिन इन बातों को बोर्ड ने पूरी तरह से खारिज कर दिया. वहीं भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बने शुभमन गिल भी इस रेस में नजर आ रहे हैं. गिल को इंग्लैंड दौरे से पहले ही भारत की टेस्ट टीम की कमान मिली है.

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने शुभंकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि ‘हार्दिक पांड्या वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर कई चमत्कार करेंगे’. सुरेश रैना का मानना है कि पांड्या में पूर्व क्रिकेटर और कप्तान कपिल देव जैसा अनुभव है, बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में पांड्या बेहतर हैं.

सुरेश रैना ने कहा कि ‘पांड्या बहुत पॉजिटिव व्यक्ति हैं, जिस तरह से वो परफॉर्म करता है वो खिलाड़ियों का कप्तान है’. रैना ने कहा कि ‘मुझे उनमें थोड़ी सी माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) जैसी झलक दिखती है, जिस तरह से वो मैदान पर बातचीत करते हैं’. रैना ने आगे कहा कि ‘मुझे पांड्या की एनर्जी बहुत पसंद है’.

यह भी पढ़ें

VIDEO: नीतीश राणा ने जड़ दिए 15 छक्के, सिर्फ इतने गेंदों पर बनाया शतक, बीच मैदान में हो गई मारपीट



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related