वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, कब है भारत का पहला मैच? नोट कर लीजिए सभी मुकाबलों की तारीख

Date:


मेंस क्रिकेट में एशियाई चैंपियन मिलने के 2 दिन बाद ही महिला एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2025 शुरू हो जाएगा. विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है, जिसकी कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी. एक चौंकाने वाली बात यह है कि तूफानी ओपनिंग बल्लेबाज शेफाली वर्मा को स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है. वर्ल्ड कप 30 सितंबर-2 नवंबर तक खेला जाएगा, जिसके मैच भारत और श्रीलंका में खेले जाएंगे. विश्व कप शुरू होने से पहले यहां आप टीम इंडिया का स्क्वाड और उसका पूरा शेड्यूल एकसाथ देख सकते हैं.

महिला ODI वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं, जिसके लिए कुल 5 मैदानों का चयन किया गया है. हालांकि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है. विश्व कप में कुल 8 टीम खेलेंगी, जो राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के तहत लीग स्टेज में एक-दूसरे से एक-एक बार भिड़ेंगी. ग्रुप स्टेज में टॉप-4 टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. अंत में 2 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा.

कब-कब होंगे भारत के मैच?

टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगी. टीम इंडिया का दूसरा मैच 5 अक्टूबर को पाकिस्तान और फिर 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा. 12 अक्टूबर को टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की कठिन चुनौती होगी, जो 7 बार ODI वर्ल्ड कप जीत चुकी है. भारत का सामना 19 अक्टूबर को इंग्लैंड और फिर 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा. टीम इंडिया का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला 26 अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा.

ODI वर्ल्ड कप में भारत का पूरा शेड्यूल

30 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका

5 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान

9 अक्टूबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

12 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

19 अक्टूबर- भारत बनाम इंग्लैंड

23 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड

26 अक्टूबर- भारत बनाम बांग्लादेश

महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा

यह भी पढ़ें:

Asia Cup के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ियों की क्या है ICC T20I रैंकिंग, जानें सभी 15 का हाल



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related