वनडे वर्ल्ड कप में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे ये खूंखार खिलाड़ी, जानिए कौन-कौन होगा टीम में शामिल

Date:


भारतीय महिला वनडे वर्ल्ड 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होगी. इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में होने वाला है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 30 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगी. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड में एक से एक जबरदस्त खिलाड़ियों को शामिल करने को देखेगी. ऐसे में हम आपको आज बताएंगे कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 कैसी दिख सकती है.

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम की प्लेइंग-11

इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है. ऐसे में भारतीय टीम होम क्राउड के सामने वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस दौरान भारतीय टीम अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करेगी. 

भारतीय टीम की ओपनिंग की कमान स्मृति मंधाना और युवा खिलाड़ी प्रतिका रावल संभालेंगी. प्रतिका ने अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया है. वहीं तीन नंबर पर हरलीन देओल को मौका मिल सकता है. हरलीन का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है. वहीं नंबर चार पर भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर दिखेंगी. वो भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं.

भारतीय टीम में नंबर-5 पर जेमिमा रोड्रिगेज खेलती हुई दिख सकती हैं. जेमिमा का वनडे में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वहीं टीम में विकेटकीपर की भूमिका में रिचा घोष दिखेंगी. जबकि दीप्ति शर्मा, राधा यादव और स्नेह राणा स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेंगी. टीम में तेज गेंदबाजी की कमान क्रांति गौड़ और अमनजोत कौर संभालते हुए दिख सकती हैं.

भारतीय महिला टीम की संभावित प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिगेज, रिचा घोष, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर.

भारतीय महिला टीम का शेड्यूल

30 सितंबर, भारत बनाम श्रीलंका

5 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान

9 अक्टूबर, भारत बनाम साउथ अफ्रीका

12 अक्टूबर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

19 अक्टूबर, भारत बनाम इंग्लैंड

23 अक्टूबर, भारत बनाम न्यूजीलैंड

26 अक्टूबर, भारत बनाम बांग्लादेश

यह भी पढ़ें- एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी, टॉप 5 में एक भारतीय स्टार का नाम



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related