विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में वो दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेट अंबाती रायडू का मानना है कि कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक अनोखी शख्सियत हैं. रायडू ने कहा कि कोहली के योगदान की वजह से भारत अगले 100 सालों तक क्रिकेट में दबदबा बनाए रखेगा.
फिटनेस में कोहली ने भारतीय क्रिकेट को अलग लेवल पर पहुंचाया- रायडू
कोहली अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. वो दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से हैं. उन्होंने फिटनेस को लेकर टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया. रायडू ने कोहली के द्वारा टीम में फिटनेस कल्चर लाने की तारीफ की.
रायडू ने कहा, “जिस तरह की चीजें उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए की हैं, मुझे नहीं लगता कोई और कर पाया है. और उनकी अहमियत, बहुत लोग समझ नहीं पाते. ये सिर्फ उनकी बल्लेबाजी की बात नहीं है। हां, बल्लेबाजी तो है ही, लेकिन फिटनेस भी. उनसे पहले भी खिलाड़ी फिट थे, कई तो नैचुरली फिट थे. लेकिन उनकी वजह से भारतीय क्रिकेट एक अलग ही स्तर पर पहुंच गया है.”
कोहली की वजह से 100 साल डोमिनेट करेगा भारत- रायडू
रायडू ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, “विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट को अगले 100 साल दिए हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट डोमिनेट करेगा. क्योंकि जो उन्होंने शुरू किया वह असाधारण है. उनके पास स्किल थी, लेकिन उस स्किल के साथ उन्होंने फिटनेस जोड़ी. जब आप फिट होते हैं, तो आप हमेशा मानसिक रूप से और तेज रहते हैं, और आपका क्रिकेट खेलना और भी बेहतर हो जाता है. इसलिए टेस्ट क्रिकेट के लिए भी यह बहुत अच्छा है.”
टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं कोहली
बता दें कि कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतकर, टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. इसके बाद इसी साल मई में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. कोहली अब भारत के लिए बस वनडे मैच खेलते हुए दिखेंगे.
यह भी पढ़ें-
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान से मैच खेलने पर सवाल पूछने से रोका? जानें किसने की दखलअंदाजी