शराब छोड़ी तब जाकर…, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बेन स्टोक्स का बड़ा खुलासा; बयान हो रहा वायरल

Date:



<p style="text-align: justify;">भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स चर्चा में आ गए हैं. स्टोक्स की चर्चा उनके एक खुलासे को लेकर हो रही है. दरअसल, स्टोक्स ने बताया है कि उन्होंने पूरी तरह से फिट होने के लिए शराब छोड़ दी. बस फिर क्या स्टोक्स का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में शराब पीना छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इससे उनकी चोट से जल्द उबरने में मदद मिलेगी. 33 साल के स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोट लगने के बाद दिसंबर में अपने बाएं पैर की मांसपेशियों की सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण वह लंबे समय तक खेल से बाहर हो गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;">बेन स्टोक्स ने &lsquo;अनटैप्ड पॉडकास्ट&rsquo; पर कहा, "अपनी पहली बड़ी चोट के बाद मुझे उसका सदमा याद है और तब मैं सोच रहा था कि यह कैसे हुआ? मैंने सोचा हमने चार या पांच रात पहले थोड़ी शराब पी थी, क्या इसका कोई असर हो सकता है? इससे कोई मदद नहीं मिलती. फिर मैंने सोचा कि मैं जो करता हूं मुझे उसे बदलना होगा."</p>
<p style="text-align: justify;">स्टोक्स को पिछले साल हंड्रेड टूर्नामेंट में पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी और न्यूजीलैंड के टेस्ट दौरे के दौरान वह फिर से चोटिल हो गए. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पूरी तरह से इससे दूर हो पाऊंगा, लेकिन मैंने दो जनवरी से शराब नहीं पी है. मैंने खुद से कहा है जब तक मैं अपनी चोट का इलाज पूरा नहीं कर लेता और मैदान पर वापस नहीं आ जाता, तब तक नहीं." स्टोक्स का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से खेला जाएगा. हर किसी की नजर इस सीरीज पर रहेगी.&nbsp;&nbsp;</p>



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related