संजू सैमसन ने फोड़ा राजस्थान रॉयल्स पर बम, CSK में जाना लगभग तय! नया अपडेट जान सिर पकड़ लेंगे आप

Date:


राजस्थान रॉयल्स टीम में सबकुछ ठीक नहीं है. जी हां, IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले संजू सैमसन ने औपचारिक तौर पर राजस्थान टीम का साथ छोड़ने की इच्छा प्रकट कर दी है. क्रिकबज के मुताबिक संजू सैमसन ने RR फ्रैंचाइजी के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी है कि वो राजस्थान टीम का साथ छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने रिक्वेस्ट करके कहा कि टीम या तो उन्हें ट्रेड (Sanju Samson Trade) कर दे या फिर रिलीज कर दे.

क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसन के परिवार के सदस्य खुले तौर पर कह चुके हैं कि संजू अब राजस्थान रॉयल्स टीम में नहीं रहना चाहते हैं. सैमसन के कुछ करीबी IPL और इंटरनेशनल क्रिकेटर्स भी संकेत दे चुके हैं कि RR टीम का वातावरण अब वैसा नहीं, जैसा पहले हुआ करता था.

क्या सैमसन खुद छोड़ सकते हैं टीम?

नियमों के मुताबिक संजू सैमसन खुद फैसला लेकर राजस्थान टीम का साथ नहीं छोड़ सकते हैं. ऑक्शन में खरीदे जाने या रिटेन किए जाने के बाद कोई प्लेयर 3 साल तक फ्रैंचाइजी के साथ अनुबंधित हो जाता है. इसलिए सैमसन को रिलीज करने या किसी अन्य टीम के साथ ट्रेड करने का फैसला सिर्फ राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी ही ले सकती है. मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक RR फ्रैंचाइजी के साथ सैमसन का अनुबंध 2027 सीजन के बाद समाप्त होगा.

CSK के साथ जुड़ा संजू सैमसन का नाम

IPL 2025 के समापन के बाद से ही संजू सैमसन को ट्रेड किए जाने की अटकलों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया था. यह तक दावा किया गया कि चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजमेंट सैमसन को एमएस धोनी के फ्यूचर रिप्लेसमेंट के रूप में देख सकता है. क्रिकबज की ही रिपोर्ट के अनुसार एमएस धोनी और ऋतुराज गायकवाड़ अभी चेन्नई में हैं, उन्हें पिछले एक सप्ताह में CSK के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अभ्यास करते देखा गया है. बताया गया कि CSK अधिकारियों की बैठक हो चुकी है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि बैठक में संजू सैमसन के नाम पर चर्चा हुई थी या नहीं.

यह भी पढ़ें:

संजू सैमसन ने फोड़ा राजस्थान रॉयल्स पर बम, CSK में जाना लगभग तय! नया अपडेट जान सिर पकड़ लेंगे आप



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related