नो-हैंडशेक विवाद पर सौरव गांगुली ने चुप्पी तोड़ी है, जो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष पद की रेस में हैं.. बीते रविवार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाए बिना ड्रेसिंग रूम में चले गए थे. इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) 2 शिकायत भी दर्ज करवा चुका है, एक मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ और एक भारतीय टीम के खिलाफ.
सौरव गांगुली ने कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “आपको यह सवाल कप्तान (सूर्यकुमार यादव) से पूछना चाहिए कि उन्होंने क्या किया और क्यों किया. मेरा इससे दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. मुझे इस सवाल का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है.”
भारत-पाकिस्तान की कोई टक्कर नहीं
इसी कार्यक्रम में सौरव गांगुली ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच के पहले 15 ओवरों के बाद ही वो चैनल बदल कर फुटबॉल देखने लगे थे. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान हमारी टक्कर में नहीं है और मैं ये सम्मान के साथ कहता हूं. मैं टीम को देखकर बता सकता हूं कि उसमें कोई क्वालिटी नहीं है. भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना खेल रही थी.”
गांगुली ने आगे यह भी कहा कि एशिया कप की बाकी टीमों से टीम इंडिया का स्तर बहुत ऊंचा है. ऐसे कुछ ही दिन होंगे जब टीम इंडिया को हार मिलेगी, लेकिन अधिकांश मौकों पर उसे जीत मिलेगी. गांगुली ने कहा, “मुझे मैच के परिणाम से कोई हैरत नहीं हुई. मैंने असल में पहले 15 ओवरों के बाद मैच देखना बंद कर दिया था और चैनल बदल कर मैनचेस्टर सिटी और मैनचेस्टर यूनाइटेड का मैच देखने लगा था. क्योंकि अब भारत और पाकिस्तान के मैचों में कम्पटीशन जैसी कोई चीज नहीं रह गई है.”
यह भी पढ़ें: