10 signs that shows you are mentally sharper than average person according to psychology

Date:


Sharp Memory Signs: क्या आपको भी लगता है कि आपकी सोचने समझने की क्षमता दूसरों से ज्यादा हैं और आप चीजों बेहतर ढंग से समझ पाते हैं और उसे इंप्लीमेंट कर पाते हैं, तो हो सकता है कि आपका दिमाग (Brain power) दूसरों से ज्यादा तेज चलता हो. जी हां, हर इंसान के दिमाग के काम करने की क्षमता अलग-अलग होती हैं और इसका प्रभाव आपके जीवन शैली पर भी पड़ता है. तो आज हम आपको बताते हैं ऐसे 10 साइकोलॉजिकल (psychology) संकेत जो यह इशारा करते हैं कि आपका दिमाग दूसरों से ज्यादा हैं और आपमें उनसे ज्यादा सोचने समझने और करने की क्षमता है. 

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

छोटी-छोटी बातों को तुरंत पकड़ लेना 

अगर आप दूसरों की बातचीत या किसी घटना की छोटी-छोटी डिटेल्स को तुरंत समझ लेते हैं, तो आपका दिमाग दूसरों से ज्यादा तेज चलता है.

हर बात पर सवाल उठाना 

जिन व्यक्तियों का दिमाग तेज चलता हैं, वह हर चीजों को ज्यों का त्यों स्वीकार नहीं करते, बल्कि हर बात पर क्रॉस क्वेश्चन करते हैं और उसका तर्क जानने की कोशिश करते हैं. 

मल्टीटास्किंग करना 

जिन लोगों का दिमाग आम लोगों से ज्यादा होता है, वह एक समय में एक साथ कई काम कर सकते हैं और उसे इफेक्टिव तरीके से भी पूरा करते हैं. 

नई चीजों को सीखने में रुचि 

अगर आप हर समय कोई ना कोई नई चीज सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं, तो यह संकेत देता है कि आपका दिमाग दूसरों से तेज है और आप चीजों को ज्यादा जल्दी समझ पाते हैं. 

चीजों को जल्दी और लंबे समय तक याद रखना 

अगर आप एक बार देखी-पढ़ी या याद की हुई चीज लंबे समय तक याद रखते हैं और कभी भूलते नहीं है, तो यह संकेत देता है कि आपका दिमाग तेज चलता है. 

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

कठिन समस्याओं का हल ढूंढ लेना 

अक्सर ऐसा होता है की बड़ी-बड़ी समस्याओं का हाल कुछ लोग चुटकियों में ढूंढ लेते हैं, यह इस बात का संकेत देता है कि आपका दिमाग तेज चलता है और आप किसी भी उलझन से अपने आप को आसानी से बाहर निकाल सकते हैं. 

दूसरों के इमोशंस को समझना 

जी हां, जिन लोगों का दिमाग तेज होता है वह दूसरों के दिमाग के साथ-साथ उनके इमोशंस को भी बेहतर तरीके से समझते हैं. इसे इमोशनल इंटेलिजेंस कहा जाता है.

वक्त से पहले चीजें समझ जाना 

अगर आप दूसरों के बोलने से पहले उनके हाव-भाव और पॉश्चर से उनकी बातों को समझ जाते हैं तो यह भी संकेत देता है कि आपका दिमाग तेज है. 

सेंस ऑफ ह्यूमर तेज होना 

अगर आप मजाकिया बातों को जल्दी समझ जाते हैं और दूसरों को हंसाने की क्षमता भी रखते हैं, तो यह दिमागी तेज होने का इशारा देता है. 

खुद से बात करना पसंद करना 

अक्सर आपने देखा होगा कुछ लोग खुद से ही बातें करते हैं. शीशे के सामने घंटों तक कन्वर्सेशन करते हैं, ऐसे लोगों का दिमाग तेज होता है और वह सेल्फ एनालिसिस करते हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Imd Forecasts Hailstorms In Parts Of Madhya Pradesh, Western Uttar Pradesh And Himachal, News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676bfc8f46d4094e810edd03","slug":"imd-forecasts-hailstorms-in-parts-of-madhya-pradesh-western-uttar-pradesh-and-himachal-news-in-hindi-2024-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"IMD: 27-28 दिसंबर के लिए आईएमडी ने जारी...

Bangladesh Cementing Ties With Pakistan Concern For India As Shipments Mandatory Physical Checking Removed New – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676ba02c07fd711f360e0f5c","slug":"bangladesh-cementing-ties-with-pakistan-concern-for-india-as-shipments-mandatory-physical-checking-removed-new-2024-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"PAK-BAN Ties: करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के...