आयरलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पीटर मूर ने 34 साल की कम उम्र में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में टीमों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 85 मैच खेले. बता दें कि आयरलैंड के इस बड़े खिलाड़ी ने इस टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया था. उन्होंने आयरलैंड के लिए सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट ही खेला.
पीटर मूर ने किस देश के लिए किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू?
आयरलैंड के पीटर मूर ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच उसी देश के खिलाफ खेला, जिसके लिए उन्होंने डेब्यू किया था. जी हां, इस बल्लेबाज ने दो देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. 2 फरवरी 1991 को मूर का जन्म ज़िम्बाब्वे की राजधानी हरारे में हुआ था.
पीटर मूर ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 26 नवंबर, 2014 को ज़िम्बाब्वे के लिए खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्होंने ज़िम्बाब्वे के लिए ही 2016 में टेस्ट और टी20 में डेब्यू किया.
2019 में उन्हें ज़िम्बाब्वे का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया, लेकिन इसके बाद उनके करियर में एक नया मोड़ आया. पीटर मूर ने आयरिश पासपोर्ट मिलने के बाद आयरलैंड क्रिकेट टीम में जगह बना ली. उन्होंने ढाका में साल 2023 में 32 साल की उम्र में आयरलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया.
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ही खेला अंतिम अंतर्राष्ट्रीय
पीटर मूर ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट उसी देश के खिलाफ खेला, जिसके लिए उन्होंने 8 साल तक क्रिकेट खेला. 10 फरवरी 2025 को पीटर ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला, इसमें उन्होंने कुल 34 (4+30) रन ही बनाए. बता दें कि पीटर ने आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ टेस्ट फॉर्मेट में ही खेला, जबकि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वह तीनों फॉर्मेट में खेल चुके थे.
पीटर मूर अंतर्राष्ट्रीय करियर
अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में पीटर मूर ने 15 टेस्ट, 49 वनडे और 21 टी20 मैच खेले. इसमें उन्होंने क्रमश 734, 827 और 364 रन बनाए. तीनों फॉर्मेट में वह कभी कोई शतक नहीं लगा पाए, हालांकि उनके नाम 11 अर्धशतक हैं.