27 पर ऑलआउट हुई टीम, फिर बुलाई गई अहम बैठक और बदल गए वेस्टइंडीज के तेवर; 34 साल बाद बदला इतिहास

Date:


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम जब 27 रनों पर ऑलआउट हुई तो हर कोई हैरान रह गया था. पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. यहां तक 2 बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. हालांकि, एकदम से इस टीम के तेवर बदल गए हैं. यहां जानें वेस्टइंडीज टीम के रवैये में बदलाव की इनसाइड स्टोरी. 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में लंबे समय से बड़ी गिरावट देखी गई है, लेकिन प्रदर्शन में सुधार के लिए हुई अहम बैठक के ठीक एक दिन बाद ही वेस्टइंडीज ने वो कर दिखाया, जो पिछले 34 साल से नहीं हुआ था. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की. 

एकदम से बदले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेवर

हाल की कुछ सीरीज की बात करें तो वेस्टइंडीज को अपने घर में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में वेस्टइंडीज एक बार पारी में 27 रन पर सिमट गई थी. इस प्रदर्शन के बाद टीम की वैश्विक स्तर पर आलोचना हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में भी 5-0 से जीत दर्ज की. पाकिस्तान से भी वेस्टइंडीज अपने घर में टी20 सीरीज 1-2 से हारी. पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भी वेस्टइंडीज को हरा दिया. यह हार टीम के लिए रेड अलर्ट की तरह थी. 

11 अगस्त को मीटिंग और 12 अगस्त को रचा गया इतिहास

11 अगस्त को टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए एक अहम बैठक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आयोजित हुई. इस बैठक में टीम को लगातार दो बार अपनी कप्तानी में वनडे विश्व कप दिलाने वाले क्लाइव लॉयड, महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स, ब्रायन लारा, डेसमंड हेन्स, शिवनारायण चंद्रपॉल और वर्तमान मुख्य कोच डैरन सैमी शामिल थे. 

मीटिंग में शामिल थे बड़े बड़े दिग्गज

इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए, जो टीम के प्रदर्शन को बेहतर बनाने में कारगर साबित हो सकते हैं. इस बैठक के एक दिन बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया. 12 अगस्त को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में पाकिस्तान को पछाड़ा और 202 रन से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया. 

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इतिहास की वेस्टइंडीज की यह सबसे बड़ी जीत है. वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज भी 2-1 से जीती. 1991 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की यह पहली वनडे सीरीज जीत है. मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 294 रन बनाए थे और पाकिस्तान को 92 रन पर समेटकर 202 रन से ऐतिहासिक जीत हासिल की.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related