‘4 जून ने सबकुछ बदल दिया और अब हम…’ 3 महीने बाद बड़े एलान के साथ लौटी RCB

Date:


विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 18 सालों से चला आ रहा इंतजार इस साल खत्म हुआ, जब रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर ट्रॉफी जीती. इसकी ख़ुशी में अगले ही दिन यानी 4 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित कर दिया लेकिन काफी भीड़ आ जाने से यहां भगदड़ मच गई और कई लोगों की जान चली गई. आरसीबी ने तब सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया था और फिर उनके सोशल मीडिया से कोई पोस्ट नहीं किया गया. लगभग 3 महीने बाद आज 28 अगस्त को आरसीबी ने पहला पोस्ट किया और एक एलान किया.

4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों को श्रधांजलि देते हुए आरसीबी ने एक पोस्ट शेयर किया था. उसके बाद विराट कोहली समेत सभी प्लेयर्स ने भी ऐसा किया था. लेकिन तब से फ्रेंचाइजी का सोशल मीडिया एक्टिव नहीं था. अब 3 महीने बाद आज पोस्ट करते हुए फ्रेंचाइजी ने RCB Cares राहतकोष की घोषणा की है.

RCB Cares के साथ लौटी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आरसीबी की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट में कहा गया, “डिअर 12th मैन आर्मी, ये पत्र आपके लिए है. 3 महीने होने वाले हैं जब हमने यहां अपना आखिरी पोस्ट किया था. ये चुप्पी हमारी अनुपस्थिति नहीं थी बल्कि ये शोक था.”

पत्र में आगे लिखा, “यह जगह पहले काफी एनर्जी, यादों और उन पलों से भरी हुई थी जिनका आपने सबसे ज्यादा आनंद लिया. लेकिन 4 जून ने सबकुछ बदलकर रख दिया. उस दिन ने हम सभी का दिल तोड़ दिया. तब से यही खामोशी ने इस जगह को ले लिया. उस खामोशी में हम शोक मना रहे हैं. सुन रहे हैं, सीख रहे हैं. और सिर्फ एक प्रतिक्रिया से बढ़कर कुछ बनाना शुरू कर दिया जिस पर हम सचमुच विश्वास करते हैं.”

RCB के नोट में आगे लिखा, “इस तरह RCB Cares अस्तित्व में आया है यह सम्मान देने, मरहम लगाने और अपने प्रशंसकों के साथ खड़े होने की ज़रूरत से बना है. हमारी कम्युनिटी और प्रशंसकों द्वारा गढ़ा गया सार्थक कार्रवाई का एक मंच. हम आज इस जगह पर वापस आ रहे हैं, जश्न मनाने के लिए नहीं, बल्कि देखभाल के साथ. आपके साथ शेयर करने के लिए. आपके साथ खड़े होने के लिए. साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए. कर्नाटक का गौरव बने रहने के लिए.”

ख़राब मैनेजमेंट की वजह से हुआ था हादसा

आईपीएल के पहले सीजन से विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं, लेकिन इससे पहले फ्रेंचाइजी कभी भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी. 18 साल बाद विराट कोहली और आरसीबी फैंस का सपना पूरा हुआ, इसकी ख़ुशी देशभर में मनाई गई. लेकिन अगले ही दिन ये ख़ुशी मातम में बदल गई, जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई. इसके पीछे की बड़ी वजह जल्दबाजी में कार्यक्रम आयोजित करना था, जिसमें मैनेजमेंट खराब था.





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related