क्रिकेट में इस तूफानी बैटिंग वाले दौर में रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनते रहे हैं. यहां बात करें वनडे मैचों की तो उनमें किसी टीम के लिए 400 रन बनाना बहुत मुश्किल काम होता है. अगर हम कहें कि वनडे मैच में एक ही खिलाड़ी ने 400 रन बनाए हों, तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे? जी हां, वनडे मैच की एक ही पारी में नाबाद 404 रनों की पारी खेलने का कीर्तिमान मुस्तकिम हौलादार के नाम है. यह कारनामा बांग्लादेश में हुआ था, जहां स्कूल लेवल क्रिकेट में नौवीं कक्षा के छात्र ने 400 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी.
इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को बने ज्यादा समय नहीं हुआ है. इसी साल मार्च महीने की बात है, जब बांग्लादेश में जिला स्तर पर दो स्कूल टीम आपस में भिड़ रही थीं. कैम्ब्रियन स्कूल के लिए मुस्तकिम हौलादार ने पारी की शुरुआत की और उन्हें पूरे 50 ओवरों में कोई आउट नहीं कर पाया था.
260 मिनट तक करते रहे बैटिंग
मुस्तकिम हौलादार ने बतौर ओपनर मैदान पर 4 घंटे 20 मिनट यानी कुल 260 मिनट क्रीज पर बिताए. उन्होंने 170 गेंदों का सामना करते हुए 404 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 237.64 का रहा और इस पारी में उन्होंने 50 चौके और 22 छक्के लगा दिए थे. हौलादार ने 332 रन तो चौके और छक्कों से ही बना दिए थे.
उनकी यह पारी एक अन्य कारण से भी यादगार बनी, क्योंकि उन्होंने कप्तान सौद परवेज के साथ मिलकर 699 रनों की पार्टनरशिप की थी. परवेज खुद 124 गेंदों में 256 रनों की पारी खेल नाबाद रहे. परवेज ने अपनी पारी में 32 चौके और 13 छक्के लगाए. सोचिए कि इतनी विशालकाय पारियों की बदौलत इस टीम ने कितने रनों का स्कोर खड़ा किया होगा. हौलादार और परवेज की ऐतिहासिक पारियों के दम पर कैम्ब्रियन स्कूल की यह पारी 770 रनों पर समाप्त हुई थी.
इससे भी ज्यादा गजब की बात यह रही कि सामने सेंट ग्रिगोरी स्कूल की टीम खेल रही थी. 771 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई यह टीम महज 32 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस तरह कैम्ब्रियन स्कूल ने 738 रनों की जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें:
Duke Ball: ड्यूक बॉल विवाद पर शुभमन गिल सही? जो रूट ने मानी गलती; नियम में बदलाव की रखी पेशकश