Ishant Sharma to Virat Kohli connection from U19 to International cricket called him Cheeku nickname | ईशांत शर्मा ने विराट कोहली को ये क्या बोल दिया, कहा

Date:


Ishant Sharma to Virat Kohli: गुजरात टाइंटस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले गुजरात टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी बात कही है. ईशांत ने कहा कि ‘विराट बाकी लोगों के लिए स्टार होगा, मेरे लिए तो वो चीकू ही रहेगा’. ईशांत शर्मा और विराट कोहली की फ्रेंडशिप मैदान पर भी नजर आती है. इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती को इनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं.

ईशांत शर्मा ने विराट कोहली के लिए क्या कहा?

ईशांत शर्मा ने बताया कि वो और विराट कोहली U17 के समय से साथ में हैं और उन दोनों से सीनियर भारतीय टीम के लिए भी साथ में खेला है. ईशांत ने बताया कि विराट उनके बचपन के दोस्त हैं. भारत के इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने 2000 के दशक के अंत में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था. हालांकि विराट कोहली से पहले ईशांत शर्मा की सीनियर भारतीय टीम में जगह पक्की हो गई थी.

पैसे बचाकर घर ले जाते थे

ईशांत शर्मा ने विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती का एक किस्सा सुनाया. ईशांत ने बताया कि ‘जब मैं और विराट U-19 के लिए जाते थे, तब हम ये देखते थे कि हमारे पास कितने पैसे हैं. उन पैसों से फिर हम खाना खाते थे और TA यानी कि ट्रेवल अलाउंस (यात्रा भत्ता) के जो पैसे होते थे, वो घर बचाकर वापस ले जाते थे’.

ईशांत-विराट का बॉन्ड

ईशांत शर्मा ने बताया कि ‘विराट सभी के लिए अलग है और मेरे लिए कुछ अलग है. उनके साथ मेरा बॉन्ड पहले जैसा ही है. हम दोनों जब भी मिलते हैं तो हमारे बीच क्रिकेट को लेकर तो कम ही बात होती हैं, हंसी-मजाक ज्यादा होता है’. ईशांत शर्मा ने कहा कि ‘वो मुझे कभी नहीं लगा कि मेरे लिए कोई स्टार प्लेयर है, क्योंकि हम दोनों पहले साथ में रहते थे, साथ में सोते थे, तो वो मेरे लिए अभी भी मेरा चीकू ही है’.

यह भी पढ़ें

नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग में मिली कितनी प्राइज मनी? 90.23 मीटर दूर भाला फेंक रचा इतिहास



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related