Neeraj Chopra Thanks PM Modi: नीरज चोपड़ा ने आखिरकार अपने करियर में पहली बार 90 मीटर (Neeraj Chopra 90m) दूर भाला फेंका है. उन्होंने यह उपलब्धि दोहा डायमंड लीग 2025 (Doha Diamond League 2025) में हासिल की, इसके बावजूद उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. इस खास उपलब्धि पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा (PM Modi on Neeraj Chopra) को बधाई दी थी. पीएम मोदी ने कहा था कि प्रतिबद्धता, अनुशासन और जुनून के कारण ही नीरज यह ऐतिहासिक कारनामा कर पाए हैं. अब भारत के इस स्टार एथलीट ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है.
पीएम मोदी ने दी बधाई, आया नीरज चोपड़ा का रिएक्शन
नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में 90.23 मीटर दूर भाला फेंका था, इससे पहला उनका व्यक्तिगत बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर था. नीरज चोपड़ा की तारीफ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “एक शानदार उपलब्धि. दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर की दूरी प्राप्त करने और अपना व्यक्तिगत बेस्ट थ्रो फेंकने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. यह प्रतिबद्ध होने, अनुशासित होने और जुनून से भरे होने के कारण ही हो पाया है.
नीरज चोपड़ा ने इस पर प्रतिक्रिया देकर लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इन करुणामयी शब्दों के लिए बहुत आभार. मैं प्रयास करूंगा कि आगे भी अपने देश के लिए ऐसे ही अपना सर्वश्रेष्ठ देता रहूं.”
Thank you shri @narendramodi ji for your kind words and encouragement. I hope to continue and give my best for the country always! 🇮🇳 https://t.co/kr7Lgk8ZUe
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) May 18, 2025
भारतीय सेना का भी किया धन्यवाद
बता दें कि नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो के इतिहास में सबसे दूर भाला फेंकने वाले भारतीय एथलीट हैं. जब दोहा डायमंड लीग में उन्होंने इतिहास रचा तो भारतीय सेना ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज चोपड़ा को बधाई दी थी. इस पर भी नीरज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय सेना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तिरंगा वाला इमोजी साझा किया है.
यह भी पढ़ें:
ग्लेन मैक्सवेल से लियाम लिविंगस्टोन तक, IPL 2026 में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 विदेशी दिग्गज