india prime minister narendra modi congratulated neeraj chopra on 90m historic feat doha diamond league 2025 neeraj chopra thanked pm modi

Date:


Neeraj Chopra Thanks PM Modi: नीरज चोपड़ा ने आखिरकार अपने करियर में पहली बार 90 मीटर (Neeraj Chopra 90m) दूर भाला फेंका है. उन्होंने यह उपलब्धि दोहा डायमंड लीग 2025 (Doha Diamond League 2025) में हासिल की, इसके बावजूद उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. इस खास उपलब्धि पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा (PM Modi on Neeraj Chopra) को बधाई दी थी. पीएम मोदी ने कहा था कि प्रतिबद्धता, अनुशासन और जुनून के कारण ही नीरज यह ऐतिहासिक कारनामा कर पाए हैं. अब भारत के इस स्टार एथलीट ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है.

पीएम मोदी ने दी बधाई, आया नीरज चोपड़ा का रिएक्शन

नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में 90.23 मीटर दूर भाला फेंका था, इससे पहला उनका व्यक्तिगत बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर था. नीरज चोपड़ा की तारीफ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, “एक शानदार उपलब्धि. दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर की दूरी प्राप्त करने और अपना व्यक्तिगत बेस्ट थ्रो फेंकने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. यह प्रतिबद्ध होने, अनुशासित होने और जुनून से भरे होने के कारण ही हो पाया है.

नीरज चोपड़ा ने इस पर प्रतिक्रिया देकर लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इन करुणामयी शब्दों के लिए बहुत आभार. मैं प्रयास करूंगा कि आगे भी अपने देश के लिए ऐसे ही अपना सर्वश्रेष्ठ देता रहूं.”

भारतीय सेना का भी किया धन्यवाद

बता दें कि नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो के इतिहास में सबसे दूर भाला फेंकने वाले भारतीय एथलीट हैं. जब दोहा डायमंड लीग में उन्होंने इतिहास रचा तो भारतीय सेना ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज चोपड़ा को बधाई दी थी. इस पर भी नीरज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय सेना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए तिरंगा वाला इमोजी साझा किया है.

यह भी पढ़ें:

बेकार गई जायसवाल-सूर्यवंशी की मेहनत, बंपर जीत से प्लेऑफ के करीब पंजाब किंग्स; राजस्थान को 10 रनों से हराया

ग्लेन मैक्सवेल से लियाम लिविंगस्टोन तक, IPL 2026 में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 विदेशी दिग्गज





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related