travis head corona positive ahead lsg vs srh important match for ipl 2025 playoffs

Date:


IPL 2025: आईपीएल प्लेऑफ के लिहाज से आज होने वाला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच काफी महत्वपूर्ण है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ अगर हारी तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पांचवी टीम बन जाएगी. इससे पहले लखनऊ के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस कारण वह आज होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे.

LSG vs SRH मैच में नहीं खेलेंगे ट्रेविस हेड

कोरोना संक्रमित होने के बाद ट्रेविस हेड भारत में नहीं पहुंच पाए हैं, इसकी पुष्टि सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने की है. हेड किसी भी गेंदबाजी यूनिट को धराशाई कर सकते हैं, वह काफी तेज गति से रन बनाते हैं. इस लिहाज से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ये राहत भरी खबर हो सकती है.

हैदराबद के कोच डेनियल विटोरी ने कहा, “वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, इस कारण वे भारत नहीं आ पाए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वे अगले मैच के लिए पूरी तरह से ठीक होकर टीम में शामिल हो जाएंगे.”

चौथे स्पॉट के लिए 3 टीमों के बीच टक्कर

रविवार को दूसरे मैच में गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. उसके साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का भी प्लेऑफ टिकट कन्फर्म हो गया है. अब सिर्फ प्लेऑफ में एक और टीम पहुंच सकती है, इसके लिए 3 टीमों के बीच लड़ाई है. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की उम्मीदें अभी जिन्दा हैं. प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखने के लिए लखनऊ को अपने तीनों मैचों में जीतना है.

लखनऊ बनाम हैदराबाद हेड टू हेड

  • कुल मैच: 5
  • LSG ने जीते: 4
  • SRH ने जीते: 1

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर. 

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related