सिनेमाघरों में 10 अक्तूबर को फिल्म वेट्टैयन ने दस्तक दी है। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन, राणा दुग्गुबाती और फहद फाजिल जैसे सितारे भी हैं। वहीं, तेलुगु फिल्म देवरा का भी टिकट खिड़की पर टिके रहने का प्रयास जारी है। इसके अलावा स्त्री 2 को देखने के लिए अब भी लोग थिएटर का रुख कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की रफ्तार अब काफी धीमी हो चुकी है। आइए जानते हैं कि गुरुवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है।
Trending Videos
वेट्टैयन
फिल्म वेट्टैयन का इंतजार लोगों को लंबे समय से था। फिल्म हम के बाद अमिताभ बच्चन और रजनीकांत एक साथ बड़े पर्दे पर इस फिल्म में नजर आए हैं। टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले दिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। गुरुवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
फिल्म ने तमिल में 26.15 करोड़, तेलुगु में तीन करोड़ 20 लाख, हिंदी में 60 लाख कन्नड भाषा में पांच लाख रुपये का कलेक्शन किया है। पहली दिन की कमाई में यह रजनीकांत की पिछली फिल्म से आगे नहीं निकल सकी। जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर 48.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
देवरा पार्ट वन
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट वन से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म भी अपने बजट के हिसाब से अच्छी कमाई नहीं कर रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 215.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार और भी सुस्त नजर आई। 14वें दिन इस फिल्म ने तीन करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 260.90 करोड़ रुपये हो गई है।
{"_id":"6769ad17eebffa62af0829dc","slug":"search-for-a-stepwell-in-sambhal-chandausi-is-opening-the-way-to-a-large-underground-building-2024-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बावड़ी की तलाश खोल रही भूमिगत बड़ी...