Rishabh Pant creates massive record of sixes leaves behind Ben Stokes and Matthew Hayden in test

Date:


Rishabh Pant Sixes Record: ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पंत ने पहले टेस्ट में दो शतक लगाए थे. इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े. वहीं दूसरे टेस्ट में भी पंत ने अर्धशतक लगाया. इस पारी में पंत ने 8 चौके और तीन छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने छक्कों का महारिकॉर्ड बना दिया. पंत अब विदेशी धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने बेन स्टोक्स और मैथ्यू हेडन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.

विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में सिर्फ 58 गेंदों में 65 रन जड़ दिए. पंत ने इस पारी के दौरान 8 चौके और तीन छक्के लगाए. इसी के साथ इंग्लैंड में पंत के 24 छक्के हो गए हैं. यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा विदेशी धरती पर लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं. पंत ने इस दौरान स्टोक्स का रिकॉर्ड तोड़ा. स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका में 21 छक्के लगाए हैं. वहीं मैथ्यू हेडन ने भारत में 19 छक्के लगाए हैं.

भारत ने इंग्लैंड को दिया 608 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा है. पंत ने जबरदस्त अर्धशतक लगाया. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने ऐतिहासिक शतक जड़ दिया. गिल और पंत के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई. पंत के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए, उन्होंने भी जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली. जडेजा ने गिल के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 175 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.

गिल ने 161 और जडेजा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 427 के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी है. भारत ने पहली पारी में 527 रन बनाए थे. इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली इनिंग में 407 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. अब भारत ने 427 रन बनाकर 607 रनों की लीड हासिल कर ली है.

यह भी पढ़ें-  इंग्लैंड में दहाड़ रहा शुभमन गिल का बल्ला, तोड़ डाला सुनील गावस्कर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related