<p style="text-align: justify;">श्वेता बच्चन ने अपने माता-पिता अमिताभ और जया की बेहतरीन त्वचा का राज बताया है. श्वेता ने बताया कि बच्चन परिवार ने सरसों के तेल को अपनी सेहतमंद लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाया है. श्वेता कहती हैं कि मुझे सुइयों से बहुत डर लगता है. मैं बहुत सारे काम करना चाहती हूं, लेकिन मैं सुइयों और दर्द से इतनी डरती हूं कि मुझे नहीं पता कि मैं कर पाऊंगी या नहीं. इसलिए मेरे पास सिर्फ़ एक ही विकल्प है कि मैं इस पर (त्वचा की देखभाल) बहुत मेहनत करूं. मुझे यह भी लगता है कि आपकी त्वचा का 80 प्रतिशत हिस्सा जेनेटिक और डाइट पर निर्भर करता है. मेरे माता-पिता (अमिताभ बच्चन और जया बच्चन) की त्वचा बहुत अच्छी है. श्वेता ने मीरा कपूर की YouTube सीरीज़ ‘स्किन एंड विदिन’ पर कहा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सरसों का तेल त्वचा के लिए है फायदेमंद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">श्वेता आगे कहती हैं कि मुझे लगता है कि उन दोनों में एकमात्र समानता सरसों का तेल है. मेरी मां बहुत सारी मछलियां और सब कुछ खाती हैं. बंगाली लोग सरसों के तेल का इस्तेमाल करते हैं. मेरे पिताजी इसे (सरसों के तेल) अपने चेहरे और शरीर पर इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कभी अपने चेहरे को नहीं छुआ (कॉस्मेटिक उपचार और प्रक्रियाएँ करवाई हैं), और मुझे लगता है कि 81 और 76 की उम्र में उनकी त्वचा बहुत अच्छी है.</p>
<p style="text-align: justify;">इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबुक इस बात से संकेत लेते हुए हमने त्वचा के लिए सरसों के तेल के लाभों के बारे में अधिक जानने के लिए द एस्थेटिक क्लीनिक में सलाहकार त्वचा विशेषज्ञ डॉ. रिंकी कपूर से संपर्क किया. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम को बताया कि सरसों के तेल को रंगत निखारने, महीन रेखाओं को दूर करने और त्वचा की लोच बढ़ाने के लिए माना जाता है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि यह बेहतर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है और आंखों के नीचे काले घेरों को ठीक करने में भी मदद कर सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="ज्यादा थकान से लेकर वजन कम होने तक, कैंसर होने के ये हैं पांच बड़े लक्षण" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-cancer-symptoms-in-men-and-women-in-hindi-2800772/amp/amp/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">ज्यादा थकान से लेकर वजन कम होने तक, कैंसर होने के ये हैं पांच बड़े लक्षण</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">सरसों का तेल त्वचा की कोशिकाओं को नवीनीकृत करने में भी मदद करता है. डॉ. कपूर कहते हैं कि कई लोग फटे होंठों और झुर्रियों के इलाज के लिए भी सरसों के तेल पर भरोसा करते हैं. हालांकि, ये लाभ आशाजनक लगते हैं. लेकिन इस बात का कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि सरसों का तेल सीधे तौर पर अच्छी त्वचा पाने में योगदान देता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या सभी को सरसों के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सभी लोगों को सरसों तेल फायदा करें यह जरूरी नहीं है. क्योंकि सरसों तेल लगाते वक्त कुछ खास सावधानी बरतने की जरूरत है. सभी लोग सरसों तेल त्वचा पर लगा सकते हैं लेकिन कुछ खास सावधानी बरतनें की जरूरत है. </p>
<p dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p dir="ltr" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="कुट्टू का आटा खाने से 160 लोग बीमार, जानें कब जहरीला बन जाता है व्रत में खाया जाने वाला ये आटा" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/food-tips-buckwheat-flour-side-effects-kuttu-atta-ke-nuksan-in-hindi-2799351/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">कुट्टू का आटा खाने से 160 लोग बीमार, जानें कब जहरीला बन जाता है व्रत में खाया जाने वाला ये आटा</a></strong></p>
Source link
बेटी श्वेता ने बताया अमिताभ बच्चन और जया की खूबसूरती का राज, 70 साल की उम्र में आप भी ऐसे रह सकते हैं फिट
Date: