Goddess Kali Crown Gifted By Pm Narendra Modi Bangladesh Visit Stolen From Temple – Amar Ujala Hindi News Live

Date:


goddess kali crown gifted by pm narendra modi bangladesh visit stolen from temple

जेशोरेश्वरी मंदिर में पीएम मोदी
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


बांग्लादेश के सतखीरा में स्थित मां काली के जेशोरेश्वरी मंदिर की बहुत मान्यता है। जब पीएम मोदी ने साल 2021 में बांग्लादेश का दौरा किया था तो उन्होंने उस मंदिर में मां काली का मुकुट भेंट किया था। अब खबर आई है कि पीएम मोदी द्वारा भेंट किया गया मुकुट मंदिर से चोरी हो गया है। सोने की परत चढ़ा चांदी का मुकुट गुरुवार दोपहर में मंदिर से चोरी हुआ। 

Trending Videos

मामले पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, ‘हम चोर की पहचान करने के लिए मंदिर के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं’। पीएम मोदी ने अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान 27 मार्च, 2021 को जेशोरेश्वरी मंदिर का दौरा किया था। उस दिन उन्होंने प्रतीकात्मक संकेत के रूप में देवी के सिर की मूर्ति पर मुकुट रखा था। ‘जेशोरेश्वरी’ नाम का अर्थ है ‘जेशोर की देवी’।

भारत ने घटना को लेकर जताई चिंता

ढाका में भारतीय उच्चायुक्त ने मां काली के मुकुट चोरी होने की घटना पर चिंता जाहिर की। उच्चायोग से जुड़े लोगों ने बताया कि बांग्लादेश के मंदिर से धार्मिक वस्तु के चोरी होने की घटना पर भारत ने चिंता जाहिर की और बांग्लादेश की जांच एजेंसियों से मामले की जांच कर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग जांच एजेंसियों के संपर्क में है। 

51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है जेशोरेश्वरी मंदिर

पीढ़ियों से मंदिर की देखभाल करने वाले परिवार के सदस्य ज्योति चट्टोपाध्याय ने बांग्लादेशी मीडिया को बताया कि यह मुकुट चांदी से बना था और इस पर सोने की परत चढ़ी हुई थी। चोरी हुआ मुकुट भक्तों के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखता है। हिंदू पौराणिक कथाओं में, जेशोरेश्वरी मंदिर को भारत और पड़ोसी देशों में फैली 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है।

ऐसा है मंदिर का इतिहास

माना जाता है कि सतखीरा के ईश्वरीपुर में स्थित इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में अनारी नामक ब्राह्मण ने करवाया था। उन्होंने जशोरेश्वरी पीठ के लिए 100 दरवाजों वाला मंदिर बनवाया था। बाद में 13वीं शताब्दी में लक्ष्मण सेन ने इसका जीर्णोद्धार करवाया और अंततः राजा प्रतापादित्य ने 16वीं शताब्दी में मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया। अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ने कहा था कि भारत मंदिर में एक बहुउद्देशीय सामुदायिक हॉल का निर्माण कराएगा। उन्होंने कहा कि यह स्थानीय लोगों के लिए सामाजिक, धार्मिक और शैक्षिक आयोजनों के लिए उपयोगी होगा और साथ ही, यह चक्रवात जैसी आपदाओं के समय सभी के लिए आश्रय का काम भी करेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Delhi Lg Vk Saxena Targets Kejriwal Writes Letter Saying School Mohalla Clinic Is In Bad Shape – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi:lg...

{"_id":"676973ecc6e2b9bd070fd711","slug":"delhi-lg-vk-saxena-targets-kejriwal-writes-letter-saying-school-mohalla-clinic-is-in-bad-shape-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi: LG का केजरीवाल पर निशाना, पत्र लिखा...

Film Director Shyam Benegal Passes Away At Age Of 90 Due To Health Issues Know All Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News...

{"_id":"676973ae12570e159104edca","slug":"film-director-shyam-benegal-passes-away-at-age-of-90-due-to-health-issues-know-all-updates-in-hindi-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shyam Benegal Death: श्याम बेनेगल नहीं रहे, चोट...