Radhika Yadav Tennis Player: टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में हुआ नया खुलासा, इस वीडियो से नाराज थे पिता

Date:


गुरुग्राम में रहने वाली 25 वर्षीय टेनिस प्लेयर राधिका यादव के मर्डर केस में एक नया खुलासा हुआ है. उनके पिता दीपक यादव सोशल मीडिया पर वायरल राधिका के एक म्यूजिक वीडियो से बहुत नाराज थे. आरोपी पिता ने बेटी से वो वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट करने को भी कहा था, लेकिन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने की चाह रखने वाली राधिका ने इसे हटाने से मना कर दिया था.

स्टेट लेवल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव को उनके पिता ने ही गोली मारकर मौत के घात उतार दिया. इस खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया. पुलिस के अनुसार शुरूआती पूछताछ में 49 वर्षीय दीपक यादव (राधिका के पिता) ने हत्या की बात कबूल कर ली है. अधिकारियों को उसने बताया कि उसके गांव के लोग उसे बेटी की कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारते थे. जिसके बाद दीपक ने बेटी को टेनिस एकेडमी बंद करने के लिए कहा था. अब इस केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है.

राधिका यादव और इनाम के म्यूजिक वीडियो से नाराज थे आरोपी पिता

पुलिस सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दीपक यादव अपनी बेटी द्वारा बनाए गए एक म्यूजिक वीडियो से बहुत ज्यादा गुस्सा थे. ये वीडियो कलाकार INAAM का गाना ‘कारवां’ था, जिसे प्रोडूस किया था जीशान अहमद ने और एक साल पहले रिलीज़ हुआ था. इस वीडियो में राधिका भी INAAM के साथ कई सीन में नजर आईं थी.

दीपक यादव को बेटी राधिका यादव का म्यूजिक वीडियो पसंद नहीं आया था, उन्होंने बेटी से कहा था कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दें. लेकिन सोशल मीडिया पर अपना नाम बनाने का सपना देख रही राधिका ने इससे मना कर दिया. इस वीडियो ने पिता-पुत्री के बीच तनाव पैदा कर दिया.

पिता ने बेटी को मारी 3 गोलियां

आरोपी पिता ने कबूल किया है कि उसने अपनी बेटी को पीठ में 3 गोलियां मारी, जब वह रसोई में खाना बना रही थी. अलग फ्लोर पर रहने वाले दीपक के भाई और राधिका के चाचा आवाज सुनकर आए तो उन्होंने देखा कि राधिका फर्श पर पड़ी है और रिवाल्वर साथ वाले ड्राइंग रूम में पड़ी हुई है. उसके चाचा उसे हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चोट के बाद बदली थी राह

बताया जा रहा है कि राधिका यादव को टेनिस खेलते हुए कंधे में एक चोट लगी थी, जिसके कारण उसे अपनी प्रैक्टिस रोकनी पड़ी थी. पूरी तरह टेनिस को छोड़ने की बजाय उन्होंने एक टेनिस अकैडमी खोल ली. उसके पिता जब एक बार गांव गए तो किसी ने उन्हें ताना मारा कि बेटी की कमाई खा रहा है, जिसके बाद दीपक ने बेटी से अकैडमी बंद करने के लिए कहा था.

राधिका यादव मर्डर केस में गवाह

इस मामले में एफआईआर उनके चाचा कुलदीप यादव ने करवाई है, जो आरोपी दीपक यादव का छोटा भाई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे के करीब आवाज सुनकर वह ऊपर गए. उन्होंने देखा कि बेटी बेसुध रसोई में गिरी हुई है, उसी मंजिल पर ड्राइंग रूम में रिवाल्वर पड़ी हुई थी. मेरा बेटा और मैं उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया.

राधिका की माँ भी उस समय घर पर ही थी, लेकिन उन्होंने कोई बयान देने से मना कर दिया. उनके अनुसार वह एक कमरे में थी, अंदर से कुंडी लगा रखी थी क्योंकि उन्हें बुखार था. 

कुलदीप ने एफआईआर में बताया कि जब वह ऊपर गए तो वहां सिर्फ मेरे भाई दीपक यादव, उनकी पत्नी मंजू यादाव और राधिका यादव ही थे.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related