T20 World Cup 2026: भारत से कभी मैच नहीं खेली ये टीम, अब वर्ल्डकप 2026 के लिए क्वालीफाई कर रचा इतिहास

Date:


T20 World Cup 2026: क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. जिस इटली ने कभी भारत के खिलाफ एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला, वह अब 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है. यूरोप रीजन फाइनल्स में दमदार प्रदर्शन करते हुए इटली ने पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है.

हालांकि अपने आखिरी मुकाबले में उसे नीदरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टूर्नामेंट में बेहतर रनरेट के दम पर वह आगे निकल गया है.

नीदरलैंड से मिली हार, लेकिन फिर भी किया क्वालीफाई

शुक्रवार को हेग में खेले गए टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले में इटली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 134 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड की टीम ने लक्ष्य को सिर्फ 16.2 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था. इसके साथ ही नीदरलैंड की टीम ने भी वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है.

इस हार से इटली को 2 अंक नहीं मिले, लेकिन वह पहले ही 5 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका था. क्योंकि जर्सी की टीम भी 5 अंकों पर ही थी, इसलिए नेट रनरेट ने फैसला किया जिसके चलते इटली की टीम ने क्वालीफाई कर लिया. इटली का नेट रनरेट +0.612 रहा, जबकि जर्सी का +0.306, जिससे इटली ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप का टिकट कटा लिया है.

क्वालिफायर में कैसा रहा इटली का सफर

इटली ने कुल 4 मुकाबले खेले, जिनमें उसने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया है.

5 जुलाई को इटली ने गर्नजी को 7 विकेट से शिकस्त दी.

6 जुलाई को जर्सी के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था.

9 जुलाई को उसने स्कॉटलैंड जैसी मजबूत टीम को 12 रन से हराकर अपनी जगह सुनिश्चित कर ली और स्कॉटलैंड को बाहर का रास्ता दिखाया.

12 जुलाई को इटली को अपने अंतिम मैच में नीदरलैंड से 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा,लेकिन उसके शानदार प्रदर्शन और रनरेट ने वर्ल्ड कप में पहुंचा दिया.

स्कॉटलैंड बाहर, जर्सी का सपना भी टूटा

स्कॉटलैंड जैसी अनुभवी टीम इस बार वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना पाई है. उसे जर्सी की टीम से आखिरी गेंद पर हार झेलनी पड़ी, जिसके चलते उसका वर्ल्डकप का अभियान वहीं थम गया. वहीं जर्सी की टीम ने जीत तो हासिल की, लेकिन इटली से रनरेट में पीछे रहने के कारण वर्ल्ड कप के टिकट से चूक गई है.

2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा, और अब इटली की टीम पहली बार इस बड़े मंच पर उतरती दिखेगी. क्रिकेट के इस महा मुकाबले में एक नई और अनदेखी टीम की एंट्री ने टूर्नामेंट को और भी रोमांचक बना दिया है.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related