
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया है. गिल ने पहली पारी में सिर्फ 16 रन बनाए, इसके बावजूद उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया. गिल ने इस दौरान विराट कोहली के इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में एशियाई कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

कोहली ने साल 2018 में ये रिकॉर्ड बनाया था. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 593 रन जड़कर इतिहास रच दिया था. कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के 28 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा था. अजहरुद्दीन ने 1990 में 426 रन बनाए थे.

वहीं अब गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गिल के इस मैच से पहले 585 रन थे. गिल ने सिर्फ 9 रन बनाते ही इतिहास रच दिया था.

गिल एशियाई कप्तान के तौर पर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने पहले बल्लेबाज हैं. वहीं प्लेयर के तौर पर वो राहुल द्रविड़ से एक रन पीछे हैं. द्रविड़ ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 602 रन बनाए थे.

गिल इस मैच की दूसरी पारी में ये रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. गिल को सिर्फ दो रन बनाने हैं. वहीं बात करें टेस्ट क्रिकेट इतिहास की तो, गिल कप्तान के तौर पर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 600 का आंकड़ा पार करने वाली सिर्फ तीसरे कप्तान हैं.

गिल ने अब तक सीरीज में 601 रन बनाए हैं. गिल के अलावा इंग्लैंड में 600 से ज्यादा गैरी सोबर्स और ग्रेम स्मिथ ने बनाया है. सोबर्स ने 1966 में 722 रन बनाए थे. वहीं स्मिथ ने 2003 में 714 रन.
Published at : 12 Jul 2025 03:22 PM (IST)