mohammed siraj taken charge dsp for telangana police Deputy Superintendent of Police

Date:


Mohammed Siraj DSP Telangana Police: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) का पद संभाल लिया. सिराज को लेकर तेलंगाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. लेकिन फिर इसे डिलीट भी कर दिया गया. सिराज ने पद संभालने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के प्रति आभार भी व्यक्त किया है. सिराज टीम इंडिया के लिए कई बड़े मौकों पर घातक प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्हें इसी वजह से यह पद दिया गया है. टीम इंडिया की टी20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद सिराज की भी तारीफ हुई थी.

दरअसल टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की जीत के बाद सिराज को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया था. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सिराज को तेलंगाना पुलिस में डीएसपी का पद सौंपा गया है. उन्होंने पद की जिम्मेदारी भी संभाल ली है. हालांकि इसका उनके क्रिकेट करियर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. सिराज अभी भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

सिराज को नौकरी के साथ घर बनाने के लिए दी गई जमीन –

सिराज को नौकरी के साथ जमीन देने का वादा भी किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिराज को हैदराबाद में घर के लिए जमीन भी दी गई है. अहम बात यह है कि सिराज भारत की टी20 विश्व कप टी में तेलंगाना के इकलौते क्रिकेटर थे. वे भारतीय टीम का अहम हिस्सा भी थे. सिराज अभी भी टीम इंडिया के लिए धमाल मचा रहे हैं.

दमदार रहा है सिराज का करियर –

मोहम्मद सिराज का इंटरनेशनल करियर अभी तक शानदार रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 78 विकेट झटके हैं. सिराज का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. वे भारत के लिए 44 वनडे मैचों में 71 विकेट हासिल कर चुके हैं. सिराज ने 16 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. इसमें 14 विकेट लिए हैं.

संघर्ष के दम पर आगे बढ़े सिराज –

सिराज के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थे. उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है. इसके साथ ही मेहनत के दम पर आगे बढ़े. सिराज ने पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया. इसके बाद टीम इंडिया में जगह बनाई. वे आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें : New Rule of Cricket: गेंद पर लगाया थूक तो एक्शन लेगी BCCI, बदल गए हैं क्रिकेट के ये नियम



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Bcci Confirmed That Mohammed Shami Will Not Travel To Australia For The Last Two Tests Of The Bgt – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676959fbdf892a810904d8d6","slug":"bcci-confirmed-that-mohammed-shami-will-not-travel-to-australia-for-the-last-two-tests-of-the-bgt-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे...