UP Board Result 2019 (यूपी बोर्ड रिजल्ट २०१९): नतीजे आने से पहले ही फेल हुए 6,69,860 छात्र!

Date:


UP Board results 2019:  एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे (UP Board results 2019) 27 अप्रैल को एक साथ घोषित किए जाएंगे. लेकिन रिजल्ट आने से पहले ही साढ़े 6 लाख छात्र फेल हो गए हैं. दरअसल इस बार 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 6,69,860 छात्रों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी. बता दें छात्र UP Board Result 2019 के लिए hindi.news18.com पर भी लाॅग-इन कर सकते हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी तमाम खबरों को भी आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं.

यूपी बोर्ड मुख्‍यालय से दोपहर 12:30 बजे र‍िजल्‍ट

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि रिजल्ट 27 अप्रैल को 12.30 बजे प्रयागराज में यूपी बोर्ड के मुख्यालय में घोषित होगा. उन्होंने कहा है कि इस बार यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इण्टरमीडिए की परीक्षा में 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें से बोर्ड की सख्ती के चलते 6,69,860 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. उनके मुताबिक सात फरवरी से दो मार्च तक बोर्ड की परीक्षायें आयोजित की गई थीं. जिसके बाद तीन करोड़ 20 लाख कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 8 मार्च से शुरु होकर 18 कार्य दिवसों में पूरा कर लिया गया था. यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक 2018 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 29 अप्रैल को घोषित किया गया था. तब भी यह पिछले कई दशकों में सबसे जल्दी घोषित किया गया रिजल्ट था.

बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 1 लाख 24 हजार 796 परीक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी थी. इनमें 79064 हाईस्कूल की कापियों के मूल्यांकन जबकि 45732 परीक्षक इंटरमीडिएट की कापियों के मुल्यांकन में जुटे थे. इस बार परीक्षकों ने हाईस्कूल की 1.90 करोड़ कापियों और इंटरमीडिएट की 1.30 करोड़ कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पहली बार परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ वॉयस रिकार्डर का भी प्रयोग किया गया. नकल के भरोसे परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों के पहले ही परीक्षा छोड़ देने से यूपी बोर्ड का रिजल्ट पहले से बेहतक होने की संभावना जतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

UP Board Results 2019: जानिए क्या कर रहे हैं पिछले साल के टॉपर आकाश मौर्या

UP Board Result 2019: रिजल्‍ट से पहले Experts दे रहे है बच्चों को ये राय

एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स.

WEB TITLE: यूपी बोर्ड रिजल्ट २०१९ – UP Board Result, UP Board Result 2019, UP Result 2019, UP Board Result 2019 Today, UP Board 10th Result, UP Board 12th Result, UP Board Ka Result.

Tags: Allahabad news, UP Board Class 10th results, UP Board Class 12th results, UP Board Examinations, UP Board High School Results, UP Board Inter Results, UP Board Intermediate Results, UP Board Results



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Four-year-old Child Murdered In Rampur Half-burnt Body Found In Drain – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676903dc31b814c1fb0a90d9","slug":"four-year-old-child-murdered-in-rampur-half-burnt-body-found-in-drain-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: चार साल के मासूम का गला रेता......