Yash Dayal still uncapped player IPL 2025 RCB can get advantage from him as franchise can save crore

Date:


Yash Dayal IPL 2025 RCB Uncapped Player: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते शुक्रवार (11 अक्टूबर) न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान किया. इस टीम में यश दयाल (Yash Dayal) को मौका नहीं मिला. हालांकि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में यश को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन वह डेब्यू नहीं कर सके थे. इस तरह से यश दयाल टीम इंडिया में रहने के बाद भी फिलहाल अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. 

यश दयाल का अनकैप्ड होना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बड़े फायदे का सौदा साबित हो सकता है. दयाल के अनकैप्ड होने से फ्रेंचाइजी के करोड़ों रुपये बच सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो टीमें 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. ऐसे में दयाल को रिटेन करना आरसीबी के लिए ज्यादा मुश्किल की बात नहीं होगी. फ्रेंचाइजी ने 2023 के मिनी ऑक्शन में दयाल को 5 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. 

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में टीमों के पास 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन का विकल्प मौजूद होगा. अगर दयाल मेगा ऑक्शन से पहले टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लेते हैं तो वह कैप्ड खिलाड़ी बन जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी भी फ्रेंचाइजी को कैप्ड खिलाड़ी रिटेन करने के लिए 14 या फिर 18 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. 

आईपीएल 2024 में दयाल ने किया था कमाल

2024 में आरसीबी के लिए पहला सीजन खेलते हुए यश दयाल ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सीजन में कुल 14 मुकाबले खेले थे, जिसकी 14 पारियों में बॉलिंग करते हुए 30.60 की औसत से 15 विकेट झटके थे. इस दौरान यश ने 9.14 की इकॉनमी से रन खर्चे थे. 

वहीं अगर उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो यश दयाल ने अब तक 28 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 28 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 32.85 की औसत से 28 विकेट चटका लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 9.56 की इकॉनमी से रन खर्च किए. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs BAN: हर्षित राणा का डेब्यू? सैमसन-हार्दिक और मयंक यादव होंगे बाहर? तीसरे टी20 में ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Four-year-old Child Murdered In Rampur Half-burnt Body Found In Drain – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676903dc31b814c1fb0a90d9","slug":"four-year-old-child-murdered-in-rampur-half-burnt-body-found-in-drain-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: चार साल के मासूम का गला रेता......