बिहार बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट आते ही बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो गई. शनिवार को BSEB ने 10वीं के परीक्षा परीणाम जारी किये. इसके थोड़ी देर बाद ही वेबसाइट क्रैश हो गई. हालांकि आप बिना किसी परेशानी के अपना स्कोर तुरंत चेक कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स hindi.news18.com पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
परीक्षा में शामिल होने वाले 80.73% छात्र पास हुए हैं. पास होने होने वाले छात्रों की संख्या 13 लाख 20 हजार 36 जबकि 6 लाख 83 हजार 990 छात्राओं ने भी परीक्षा में बाजी मारी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने ये मूल्यांकन शुरू होने के महज 37 दिनों में ही जारी कर दिए हैं. इसमें 13 लाख 20 हजार 36 उतीर्ण घोषित किए गए हैं जो कुल शामिल छात्रों का 80.73 प्रतिशत है.
BSEB Bihar Board Class 10 Result 2019: bsebinteredu .in website https://t.co/shdneW3VA5
The https://t.co/kXbFGDLO6k website has been crashed as the time of Bihar Board 10th Result is arrived now.
— Bihar Board Result (@Biharboard2017) April 6, 2019