ICC ODI रैंकिंग से बाहर हुए रोहित और विराट, टॉप-5 में अकेले शुभमन गिल भारतीय; देखें टॉप-10 की लिस्ट

Date:


भारतीय क्रिकेट के दो बड़े नाम रोहित शर्मा और विराट कोहली अचानक ICC वनडे रैंकिंग से हटा दिए गए हैं. दोनों के नाम बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग से गायब हैं. हैरानी की बात यह है कि टॉप-10 ही नहीं, बल्कि टॉप-100 से दोनों के नाम गायब हैं. पिछले हफ्ते जब आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी की थी तो भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ दूसरे नंबर पर आ गए थे. अब रोहित और विराट का नाम अचानक आईसीसी वनडे रैंकिंग से हट गया है. 

बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे में अभी दोनों खेलते रहेंगे. कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा जा रहा है कि विराट और रोहित के नाम रैंकिंग से हटना तकनीकि खराबी भी हो सकती है. वहीं फैंस सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि विराट और रोहित ने लंबे समय से कोई वनडे मैच नहीं खेला है, इसलिए दोनों का नाम आईसीसी रैंकिंग से हटा दिया गया है. 
ICC ODI रैंकिंग से बाहर हुए रोहित और विराट, टॉप-5 में अकेले शुभमन गिल भारतीय; देखें टॉप-10 की लिस्ट

 

आईसीसी की बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में भारत के शुभमन गिल पहले नंबर पर हैं. गिल के 784 रेटिंग अंक हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल तीसरे नंबर पर, चौथे नंबर पर श्रीलंका के चरिथ असलंका और पांचवें नंबर पर आयरलैंड के हैरी टैक्टर हैं. भारत के श्रेयस अय्यर 704 रेटिंग अंक के साथ छठे नंबर पर हैं.

गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज नंबर-1
 
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज वनडे में नंबर-1 बॉलर बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में केशव महाराज ने 5 विकेट लिए थे. केशव महाराज दो स्थान की छलांग लगाते हुए 687 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा और भारत के कुलदीप यादव को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है. तीक्ष्णा दूसरे जबकि कुलदीप तीसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं. 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related