इस दिग्गज की सिफारिश पर शुभमन गिल को मिली उपकप्तानी, होश उड़ाने वाली रिपोर्ट आई सामने

Date:


2025 एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान किया. शुभमन गिल ने बतौर वाइस कैप्टन टी20 टीम में वापसी की. इसके बाद हर कोई यह जानना चाह रहा था कि आखिर अक्षर पटेल से उपकप्तानी लेकर अचानक गिल को क्यों और कैसे सौंप दी गई. अब इस मामले पर एक नया अपडेट सामने आया है.

रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि शुभमन गिल उपकप्तान के दावेदार नहीं थे. वह टी20 टीम की उपकप्तानी को लेकर चयनकर्ताओं की पहसी पसंद नहीं थे. हेड कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल के नाम की सिफारिश की थी. गंभीर के जोरदार समर्थन के बाद सेलेक्टर्स ने यह फैसला लिया. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि सेलेक्शन मीटिंग में कोच गौतम गंभीर ऑनलाइन जुड़े थे. गंभीर ने शुभमन गिल को फ्यूचर लीडर करार देते हुए उपकप्तान बनाने की मांग की. गंभीर के जोरदार समर्थन के बाद चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने गिल को उपकप्तान बनाने पर सहमति जाहिर की. 

2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

10 सितंबर को भारत का पहला मैच, पाकिस्तान से हो सकते हैं 3 मुकाबले

2025 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. भारत का पहला मैच यूएई से होगा. इसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. फिर 19 सितंबर को ओमान से मुकाबला होगा. इसके बाद सुपर-4 में भारत को एक बार फिर पाकिस्तान से मैच हो सकता है. अगर दोनों टीमें सुपर-4 में क्वालीफाई करती हैं, जो लगभग पक्का है. अगर भारत और पाकिस्तान दोनों एशिया कप के फाइनल में प्रवेश करते हैं तो 28 सितंबर को दोनों के बीच खिताबी मैच हो सकता है. इस तरह 2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच खेले जा सकते हैं.  



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related