2025 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई के आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम के एलान कर दिया है. शुभमन गिल की बतौर वाइस कैप्टन टी20 टीम में वापसी हुई है. वहीं सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान होंगे. यहां जानिए एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल
संजू सैमसन भारत के लिए टी20 में पिछले एक साल से पारी की शुरुआत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने तीन शतक भी लगाए, लेकिन फिर भी शुभमन गिल की टीम में वापसी से उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह मिलना मुश्किल माना जा रहा है. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी कहा है कि सैमसन को अब टीम में जगह मिलना मुश्किल है.
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा होंगे ओपनर!
उपकप्तान होने की वजह से गिल का प्लेइंग इलेवन में होना लगभग पक्का हो गया है. ऐसे में टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर तिलक वर्मा के खेलने की उम्मीद है. तिलक ने भी पिछले एक साल में दो शतक लगाए हैं और वह टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं.
ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर
चार नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना पक्का है. इसके बाद पांच नंबर पर विकेटकीपर जितेश शर्मा खेल सकते हैं. वहीं छह नंबर पर हार्दिक पांड्या और सात नंबर पर अक्षर पटेल एक्शन में दिख सकते हैं. इसके बाद दो मुख्य स्पिनर और दो स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर नजर आ सकते हैं. इसमें वरुण चक्रवर्तीस कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह नजर आ सकते हैं.
एशिया कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.