Job Fair: यूपी में खुला नौकरियों का पिटारा…जापान-जर्मनी में प्लेसमेंट, 50 हजार युवाओं को मिलेगा मौका, जल्द करें – Uttar Pradesh News

Date:


Last Updated:

UP Rojgar Mela 2025: मुरादाबाद के युवाओं के लिए लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26-28 अगस्त 2025 को रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में 50 हजार युवाओ को नौकरियों का मौका मिलेगा. जानिए कैसे करना …और पढ़ें

मुरादाबाद: क्या आप भी नौकरी की तलाश में हैं और अपने करियर को नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं? अगर हां, तो आपके लिए खुशखबरी है. मुरादाबाद के युवाओं के लिए एक बड़ा रोजगार महाकुंभ (Rojgar Mela 2025) लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है, जो आपके सपनों को सच करने का सुनहरा अवसर साबित होगा. इस मेले में हजारों युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी मिलने की संभावना है और यह मौका उन्हें अपने भविष्य को सुरक्षित बनाने का रास्ता देगा.

रोजगार महाकुंभ का आयोजन
सहायक निदेशक सेवायोजन अधिकारी रत्नेश चन्द्र ने बताया कि शासन ने बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार महाकुंभ का आयोजन किया है. यह महाकुंभ 26 से 28 अगस्त 2025 तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जाएगा. रोजगार महाकुंभ के माध्यम से सरकार लगभग 50 हजार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप नौकरी उपलब्ध कराएगी. यह मेले युवाओं को रोजगार पाने का प्लेटफॉर्म देने के साथ-साथ उनके कौशल और तैयारी को भी मजबूत करेगा.

पोर्टल पर आवेदन की सुविधा
सेवायोजन विभाग ने rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल विकसित किया है, जहां उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से न सिर्फ मुरादाबाद बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के युवा रोजगार के अवसरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें जापान, जर्मनी और इज़राइल जैसे देशों में हेल्थ और होम केयरगिवर के प्लेसमेंट की रिक्तियों की जानकारी भी उपलब्ध है. रोजगार महाकुंभ में विनिर्माण, आईटी सेवा क्षेत्र और उभरते उद्योगों के लिए प्रशिक्षित युवा प्रतिभागी उपलब्ध होंगे.

महाकुंभ का खास आकर्षण
रोजगार महाकुंभ में एआई प्रशिक्षण मंडल विशेष आकर्षण होगा. इसमें उद्योग जगत के अग्रणी विशेषज्ञों के सहयोग से डिजिटल कौशल और एआई-संचालित नौकरी की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. मेले में सरकारी योजनाओं और भविष्य के कौशल रुझानों को भी प्रदर्शित किया जाएगा.

homecareer

यूपी में खुला नौकरियों का पिटारा…50 हजार युवाओं को मिलेगा मौका, जल्द करें



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related