2025 में संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट, अब चेतेश्वर पुजरा ने ली रिटायरमेंट

Date:


ऐसा लगता है जैसे 2025 रिटायरमेंट का ही साल है. अगस्त आते-आते बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब इसमें सबसे नया नाम चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara Retirement) का जुड़ा है. पुजारा अपने वनडे करियर में सिर्फ 5 मैच खेले पाए, लेकिन 103 टेस्ट मैचों में कुल 7,195 रन (Cheteshwar Pujara Test Record) बनाए. उनसे पहले 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई नामी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं.

2025 में संन्यास लेने वाले क्रिकेटर

रोहित शर्मा- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज करीब आ रही थी, IPL 2025 आधे से ज्यादा बीत चुका था. तभी 7 मई की तारीख आई, जब रोहित शर्मा ने टेस्ट रिटायरमेंट की घोषणा कर सबको चौंका दिया. रोहित 2024 में ही टी20 से रिटायर हो चुके थे. वो अब भी ODI में खेलते रहेंगे.

विराट कोहली- रोहित को रिटायर हुए 5 ही दिन हुए थे, तभी 12 मई को विराट कोहली ने भी रिटायरमेंट की घोषणा कर साफ कर दिया कि वो अब कभी सफेद जर्सी में भारत के लिए नहीं खेलेंगे. विराट ने भी 2024 में टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. वो भी अब सिर्फ वनडे मैच खेलते दिखेंगे.

वरुण एरोन- तेज गेंदबाज वरुण एरोन भारत के लिए सिर्फ 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले. उन्हें अपनी 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने के लिए जाना जाता था. उन्होंने जनवरी 2025 में संन्यास की घोषणा की थी. 

ऋद्धिमान साहा- विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए कुल 49 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने 1 फरवरी को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. साहा को 142 फर्स्ट-क्लास मैचों का अनुभव है.

चेतेश्वर पुजारा- चेतेश्वर पुजारा ने 37 की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा है. वो भारत के लिए सिर्फ 5 ODI मैच खेले, लेकिन टेस्ट के दिग्गज बनकर उभरे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 के औसत से 7195 रन बनाए, जिनमें 19 शतक भी शामिल रहे.

यह भी पढ़ें:

Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, किया भावुक पोस्ट



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related